लखनऊ : तीन दिनों से लापता मिठाई कारीगर की झाड़ी में मिली लाश, तफ्तीश में जुटी पुलिस
लखनऊ । गोसाईंगज के गंगागंज में उस वक्त हड़कम्प मच गया। जब तीन दिनों से लापता मिठाई कारीगार प्रेमानंद का शव पुलिस को नदी किनारे झाड़ियों के पास मिला। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को मामले की जानकारी देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस …
लखनऊ । गोसाईंगज के गंगागंज में उस वक्त हड़कम्प मच गया। जब तीन दिनों से लापता मिठाई कारीगार प्रेमानंद का शव पुलिस को नदी किनारे झाड़ियों के पास मिला। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को मामले की जानकारी देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरु कर दी है।
बता दें कि मूलरूप से बाराबंकी जनपद के सतरिख निवासी प्रेमानंद गोसाईंगज में एक मिठाई दुकान पर कारीगर था। परिजनों ने बताया कि सोमवार की रात करीब 10 बजे वह दुकान से घर के निकला था, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। अगली सुबह परिजन उसकी तलाश में निकले और दुकान मालिक से पूछताछ की। मगर दुकान मालिक को भी प्रेमानंद के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।
जिसके बाद परिजनों ने रिश्तेदारों पड़ोसियों, यार-दोस्तों से भी पूछताछ की मगर उसका कहीं सुराग नहीं लगा। इस सम्बन्ध में गोसाईगंज थाना प्रभारी शैलेंद्र गिरी ने बताया कि गुरुवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि सुल्तानपुर हाइवे स्थित लोनी नदी पुल किनारे झाड़ियों में किसी युवक की लाश पड़ी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को इसके बारे में जानकारी दी। मृतक के शरीर पर जख्म के निशान नहीं मिले हैं। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: पत्नी की बांके से गर्दन काटकर की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार
