बरेली: शहर में कुत्तों को काबू करने को बनेगी गाइडलाइन, कराना होगा रजिस्ट्रेशन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। पालतू कुत्ते की लखनऊ में हुई हिंसक वारदात ने अफसरों को आवारा कुत्तों के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है। लखनऊ की घटना के बाद बरेली नगर निगम भी सक्रिय हो गया है। प्रमुख सचिव नगर विकास ने सचिवालय में आवारा श्वानवंशीय पशुओं के संबंध में एसओपी बनाने को बैठक …

बरेली, अमृत विचार। पालतू कुत्ते की लखनऊ में हुई हिंसक वारदात ने अफसरों को आवारा कुत्तों के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है। लखनऊ की घटना के बाद बरेली नगर निगम भी सक्रिय हो गया है। प्रमुख सचिव नगर विकास ने सचिवालय में आवारा श्वानवंशीय पशुओं के संबंध में एसओपी बनाने को बैठक की। इसमें पशुपालन विभाग के निदेशक, स्थानीय निकाय के निदेशक, एनिमल वेलफेयर बोर्ड आफ इंडिया के प्रतिनिधि और संस्था के राज्य के प्रतिनिधि, पीपुल्स फार एनिमल की सदस्य सचिव गौरी मौलेखी आदि शामिल हुए।

बैठक में आवारा श्वानवंशीय पशुओं के बारे में गाइडलाइन बनाने के लिए विचार विमर्श हुआ है। नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने निगम के पशु कल्याण अधिकारी डा. आदित्य तिवारी को पालतू कुत्तों का निगम में रजिस्ट्रेशन बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। निगम में अभी मात्र दस लोगों ने अपने श्वान का रजिस्ट्रेशन कराया है।

नगर आयुक्त ने कहा कि शहर की कई पॉश कालोनी में सुबह शाम कई लोग अपने श्वान के साथ निकलते हैं, लेकिन निगम में उनका पंजीकरण नहीं है। उन्होंने बताया कि निगम में श्वान का रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। इसके लिए कार्यालय न आकर आनलाइन https://e-nagarsewaup.gov.in/onlinepay पर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।

बता दें कि लखनऊ में पिटबुल प्रजाति के एक पालतू श्वान ने अपनी ही मालकिन को गुस्से में आकर नोच-नोचकर मार डाला। अब उसे 14 दिन की हिरासत में लिया गया है ताकि उसके स्वभाव के बारे में जाना जा सके। बरेली में फिलहाल पिटबुल प्रजाति का श्वान न तो नगर निगम में और ना ही कैनाल क्लब में रजिस्टर्ड है। पशु कल्याण अधिकारी ने बताया कि वे कालोनी में जाकर पालतू श्वान मालिकों को श्वान रजिस्ट्रेशन के लिए जागरूक करेंगे। रजिट्रेशन फीस मात्र 10 रुपये है। शीघ्र ही श्वान रजिस्ट्रेशन के लिए अभियान चलाएंगे और कालोनियों में जाकर चेकिंग और रजिट्रेशन कराने का अभियान चलाएंगे।

यह भी पढ़ें- बरेली: कैंट में सिर्फ दो दुकानों पर बिकेगा मांस, छह के लिए लगेगी बोली

संबंधित समाचार