मुरादाबाद : कैंटर चालक की गोली मारकर हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी कटघर पुलिस
मुरादाबाद। मैनाठेर थाना क्षेत्र में शनिवार को तड़के एक कैंटर चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दुस्साहसिक वारदात सम्भल रोड पर महानगर की सीमा के समीप गगन तिराहे के पास अंजाम दी गई। वारदात की वजह रोडरेज बताई जा रही है। हत्या के आरोपी दूसरे कैंटर के फरार चालक की तलाश कटघर पुलिस …
मुरादाबाद। मैनाठेर थाना क्षेत्र में शनिवार को तड़के एक कैंटर चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दुस्साहसिक वारदात सम्भल रोड पर महानगर की सीमा के समीप गगन तिराहे के पास अंजाम दी गई। वारदात की वजह रोडरेज बताई जा रही है। हत्या के आरोपी दूसरे कैंटर के फरार चालक की तलाश कटघर पुलिस कर रही है। कत्ल का आरोपी सम्भल के अमौली थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है।
कटघर थाना प्रभारी आरपी शर्मा के मुताबिक यूपी 112 को सुबह करीब पांच बजे सूचना मिली कि सम्भल रोड पर गागन तिराहे के समीप एक कैंटर चालक को गोली मारी गई है। मौके पर पहुंच कर पीआरवी वाहन पर तैनात पुलिसकर्मियों ने गंभीर रूप से घायल कैंटर चालक को जिला अस्पताल भेजा। कुछ ही देर में कटघर थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। छानबीन में पता चला कि सम्भल की ओर से तीन कैंटर आगे पीछे मुरादाबाद की तरफ आ रहे थे।
भगतपुर जमीन पर गिर पड़ा
गगन तिराहे के समीप दो गाड़ी आपस में रगड़ खा गई। तब दोनों कैंटर के चालक वाहन रोककर आपस में गाली गलौज व मारपीट करने लगे। गाड़ी नंबर यूपी 21 cn 6243 के चालक ने कांटा निकाल कर दूसरे कैंटर चालक को मारने की कोशिश की। दूसरी गाड़ी यूपी 14 et 49 09 के चालक ने तब तमंचा निकालकर पहले कैंटर चालक कोगोली मार दी। गोली लगते ही चालक मोहम्मद मजहर खान पुत्र मोहम्मद जमर खान निवासी मल्लूपुरा थाना भगतपुर जमीन पर गिर पड़ा।
मौके पर मौजूद भाई अजहर खान तथा उसके साथ चल रही तीसरी कैंटर यूपी 22 at 4534 के चालक प्रदीप एवं नासिर की मदद से घायल को जिला अस्पताल भेजा। वहां चिकित्सकों ने कैंटर चालक को मृत घोषित कर दिया। छानबीन में पता चला कि दोनों गाड़ी चालकों में रोडवेज की घटना हुई है। उसके बाद मारपीट हुई। हत्यारोपी चालक सम्भल के असमौली थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस कातिल की तलाश में जुटी है। सरेरा हत्या से संभल मुरादाबाद हाईवे करीब दो घंटे तक जाम रहा। कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे पर लगे जाम को पुलिस ने खत्म कराया।
पढ़ें-राजभर ने फिर साधा अखिलेश यादव पर निशाना, कहा- तलाक के पेपर तैयार
