लखनऊ : कैमरे का सेंसर करेगा निगरानी, ट्रैफिक रूल्स तोड़ा होगी परेशानी…इन क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरे
लखनऊ । राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए चौराहों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जा रहा है। इन कैमरों की खासियत यह है कि कैमरों के सेंसर ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वाले वाहनों को आसानी से ट्रेस कर सकते हैं। इसके अलावा वाहन स्वामियां का चालान करेंगे। इसमें सड़क पर फर्राटा भरना, …
लखनऊ । राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए चौराहों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जा रहा है। इन कैमरों की खासियत यह है कि कैमरों के सेंसर ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वाले वाहनों को आसानी से ट्रेस कर सकते हैं। इसके अलावा वाहन स्वामियां का चालान करेंगे। इसमें सड़क पर फर्राटा भरना, गलत दिशा से निकलना, बिना हेल्मेट या बैगर सीट बेल्ट के ड्राइविंग करना लोगों की जेब ढ़ीली कर सकता है।
बता दें कि भले ही आप ट्रैफिक पुलिसकर्मी की निगाह से बच जाएं लेकिन चारों दिशाओं में लगे सेंसर लैस कैमरे निगरानी करने हेतु लगाए गए हैं। राजधानी के 38 चौराहों पर ऑनलाइन चालान के लिए यह कैमरे लगभग तैयार हो चुके हैं। वर्तमान समय में राजधानी के 155 चौराहे इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) से संचालित है।
वाहनों का चालान के लिए राजधानी को 48 चौराहों का चुनाव किया गया। 10 चौराहें ऐसे हैं जिन पर काम चल रहा है। जिन चौराहों पर सेंसर लैस कैमरे लगाए हैं। वहां रेड लाइट सेंसर, तीन सवारी चलने वालों को चिह्नित करने के लिए यह कैमरे अपना काम कर रहे है। जैसे ही कोई ट्रैफिक रूल्स तोड़ेगा तो फौरन उसका चालान कट जाएगा।
इन स्थानों पर लगे सेंसर लैस कैमरे
बता दें कि राजधानी लखनऊ में आशियाना में पावर हाउस चौराहा, बीबीडी तिराहा, गोल मार्केट, पीजीआई गेट तिराहा, आम्बेडकर पार्क, बंगला बाजार, इंजीनियरिंग कॉलेज, मवैया, बुद्धेश्वर अंडरपास, इंजीनियरिंग कॉलेज, गन्ना अनुसंधान संस्थान तिराहा, मवैया, चारबाग रवीन्द्रालय, पुरनिया ढाल, टेढ़ी पुलिया, कमता तिराहा, घंटाघर, भूतनाथ मार्केट, लेखराज मार्केट, कमला नेहरू क्रॉसिंग, पक्का पुल पर खदरा बंधा, बापू भवन, टेढ़ी पुलिया आलमबाग, बापू भवन, कोनेश्वर, जानकीपुरम तिराहा, पत्रकारपुरम गोमती नगर, हुसड़िया, लाल बत्ती, लोहिया पार्क, सीएमएस गोमती नगर चौराहा, दिलकुशा, चिनहट रोड, कैसरबाग और बांसमंडी में सेंसर लैस कैमरे लगाए गए हैं।
यह भी पढ़ें- यूपी में अब एक ही स्थान पर होगी डीएल और प्रशिक्षण की परीक्षा
