गाजियाबाद : डायरिया से होने वाली मौत के बढ़ रहे मामले, गंदगी और दूषित पानी है बड़ी समस्या
गाजियाबाद, अमृत विचार। जिले में डायरिया से होने वाली मौत के आंकड़े बढ़ रहे हैं। गाजियाबाद के स्वर्ण जयंती पुरम में डायरिया की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि 4 बच्चों का अभी अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने मौके पर सर्वे किया है। मामले की …
गाजियाबाद, अमृत विचार। जिले में डायरिया से होने वाली मौत के आंकड़े बढ़ रहे हैं। गाजियाबाद के स्वर्ण जयंती पुरम में डायरिया की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि 4 बच्चों का अभी अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने मौके पर सर्वे किया है।
मामले की जानकारी होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्वर्ण जयंती पुरम के ईडब्ल्यूएस फ्लैटों का सर्वे किया इसमें 70 घरों के आसपास गंदगी और दूषित पानी मिला हैं। स्वास्थ्य विभाग ने 20 व्यक्तियों और 17 बच्चों को दवाइयां दी है। 36 लोगों को ओआरएस घोल दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए पानी के 5 सैंपल में 4 नमूने फेल पाए गए हैं।
सीएमओ डॉ भवतोष शंखधार ने जिलाधिकारी को भेजी रिपोर्ट में बताया कि स्वर्ण जयंती पुरम के अनिल के 5 वर्षीय बेटे कृष्णा को उल्टी दस्त की परेशानी होने पर गोविंदपुरा में स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। हालत में सुधार नहीं होने पर वहां से संयुक्त अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। अस्पताल में बच्चे की स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर किया था, लेकिन अनिल बच्चे को अस्पताल ले जाने के बजाय घर लेकर चला गया था जहां उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें –एंबुलेंस को बनाया नशीले पदार्थों की तस्करी का जरिया, अंतरराज्यीय रैकेट का भंडाफोड़
