लखनऊ : शहीद कैप्टन मनोज पांडेय की प्रतिमा पर दी गयी श्रद्धांजलि
लखनऊ, अमृत विचार। भारतीय एकता समिति ने कारगिल शहीदों की स्मृति में गोमतीनगर स्थित कैप्टन मनोज पाण्डेय की प्रतिमा के पास कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान शहीद की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर मोमबत्तियां जलाई। समिति के अध्यक्ष रविन्द सिह बिष्ट, महासचिव हेमन्त सिह गडिया, समाज सेवी भवान सिह रावत व बलदेव शर्मा ने शहीद …
लखनऊ, अमृत विचार। भारतीय एकता समिति ने कारगिल शहीदों की स्मृति में गोमतीनगर स्थित कैप्टन मनोज पाण्डेय की प्रतिमा के पास कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान शहीद की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर मोमबत्तियां जलाई। समिति के अध्यक्ष रविन्द सिह बिष्ट, महासचिव हेमन्त सिह गडिया, समाज सेवी भवान सिह रावत व बलदेव शर्मा ने शहीद को सामूहिक श्रद्धांजलि दी।
समिति के अध्यक्ष ने कहा कि हमें अपने वीर जवानों पर गर्व है। भवान सिह रावत बताया कि सेना ने आपरेशन विजय के तहत घुसपैठियों के रूप में कारगिल में मौजूद पाक सेना को मार भगाया था। इस अवसर पर बलंवत वाणगी, दिलीप सिह, चन्द्र शेखर तिवारी, रमेश अधिकारी, गोपाल गैलाकोटी, अभिशेक वर्मा, पवन कुमार, हरपाल सिह गडिया सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़ें –मुरादाबाद: कारगिल विजय दिवस पर निकाली तिरंगा यात्रा, वीर शहीदों को किया याद
