यूपी: ईंटों पर GST बढ़ाए जाने से ब्रिक्स एसोसिएशन में गुस्सा, साल भर बंद रहेंगे ईंट-भट्ठे
लखनऊ। यूपी में घर बनवाने वालों के सामने बड़ी मुसिबत खड़ी होने वाली है, क्योंकि प्रदेश के ईंट भट्ठे एक साल के लिए बंद किए जा रहे हैं। ईंटों पर GST बढ़ाए जाने से यूपी ब्रिक्स एसोसिएशन गुस्सा है। एसोसिएशन ने कोयले की कीमतों में 200 से 300 फीसदी की बढ़ोतरी और GST बढ़ाए जाने …
लखनऊ। यूपी में घर बनवाने वालों के सामने बड़ी मुसिबत खड़ी होने वाली है, क्योंकि प्रदेश के ईंट भट्ठे एक साल के लिए बंद किए जा रहे हैं। ईंटों पर GST बढ़ाए जाने से यूपी ब्रिक्स एसोसिएशन गुस्सा है। एसोसिएशन ने कोयले की कीमतों में 200 से 300 फीसदी की बढ़ोतरी और GST बढ़ाए जाने के बाद भट्ठों को बंद करने का फैसला किया है।
दरअसल, प्रदेश को हर साल 12 लाख टन कोयला मिलना था, लेकिन पिछले चार सालों में महज 76 हजार टन कोयला मिला है। विदेश से आने वाला कोयला काफी महंगा हो गया है। और तो और इसके साथ ही यूपी ब्रिक्स एसोसिएशन की सरकारी और अर्ध सरकारी निर्माण में लाल ईंट की आंशिक पाबंदी पर भी नाराजगी है।
यूपी ब्रिक्स एसोसिएशन का कहना है कि कोयला का दाम 350 फीसदी तक बढ़ाया गया है, यहां तक कि श्रमिक संविदा पर 5 फीसदी से 12 फीसदी जीएसटी बढ़ाया गया है, दूसरी ओर थर्मल पावर प्लांट के अवशिष्ट राख से ईंट बनाने के लिए केंद्र सरकार नई तरकीब अपना रही है, जिसके तहत एक ओर जीएसटी कम कर दिया गया।
ईंट का प्रयोग अनिवार्य होगा
एसोसिएशन ने आगे कहा ‘दूसरी ओर निर्देशिका जारी कर दिया गया कि 20 हजार वर्ग फुट से अधिक के भवन निर्माण तथा सरकारी निर्माण कार्य में राख की बनी ईंट का प्रयोग अनिवार्य होगा।’ यही वजह है कि एसोसिएशन ने प्रदेश और देश में एक साल तक भट्ठे बंद कर हड़ताल का फैसला लिया है।
उत्तर प्रदेश में अक्तूबर 2022 से सितंबर 2023 तक ईंट भट्ठे बंद रखने और देश में हड़ताल करने का निर्णय लिया है। प्रदेश में 19 हजार ईंट भट्ठे हैं, जो एक साल तक बंद रहेंगे।
एसोसिएशन के पदाधिकारी ने बताया कि ईंट निर्माण में उत्पादन लागत 4 गुना बढ़ गई है, इसके अलावा अब नए-नए नियम-कानून लागू किए जा रहे हैं, इन कारणों से भट्ठा मालिक आर्थिक कर्ज के तले डूब चुके हैं और ईंट निर्माण में उत्पादन लागत इतनी बढ़ गयी है कि मुन्नाफा छोड़िए, लागत मूल्य भी निकालना मुश्किल हो गया है।
पढ़ें-राजस्थान में भारी बारिश व जलभराव, रेल यातायात प्रभावित, कई ट्रेन रद्द
