बरेली: ओएमआर शीट से होंगी स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं, जानें डिटेल्स

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय नई शिक्षा नीति के तहत स्नातक के द्वितीय सेमेस्टर में ओएमआर शीट से परीक्षाएं कराएगा। कुलपति कार्यालय स्थिति समिति कक्ष में बुधवार को परीक्षा समिति की बैठक में कुलपति प्रो. केपी सिंह की अध्यक्षता में इसका निर्णय लिया गया। बैठक में परास्नातक में सेमेस्टर प्रणाली लागू करने …

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय नई शिक्षा नीति के तहत स्नातक के द्वितीय सेमेस्टर में ओएमआर शीट से परीक्षाएं कराएगा। कुलपति कार्यालय स्थिति समिति कक्ष में बुधवार को परीक्षा समिति की बैठक में कुलपति प्रो. केपी सिंह की अध्यक्षता में इसका निर्णय लिया गया। बैठक में परास्नातक में सेमेस्टर प्रणाली लागू करने का भी प्रस्ताव पास हुआ। अमृत विचार ने इसकी खबर बुधवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित की थी।

समिति ने बैठक में निर्णय लिया कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत बीए, बीएससी, बीकॉम एवं बीबीए द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं ओएमआर शीट से कराई जाएंगी। अब इसी आधार पर प्रश्नपत्र तैयार किए जाएंगे। इस तरह की परीक्षाएं कुछ विश्वविद्यालय में पूर्व वर्ष में ही प्रारंभ की जा चुकी हैं। प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं अप्रैल में हुई थीं जिनका अभी तक परिणाम नहीं आया है। जिससे छात्र भी परेशान हो रहे हैं।

छात्रों को नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर
छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा दी जाने वाली माइग्रेशन व प्रोविजनल डिग्री भी जल्द ऑनलाइन प्राप्त होंगी। इसके लिए दूर-दराज के छात्रों को विश्वविद्यालय आकर चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और उन्हें जरूरत पर प्रमाण पत्र भी मिल जाएंगे। इसके अलावा वह विश्वविद्यालय में अलग-अलग पटल पर चक्कर लगाने से भी बच जाएंगे।

कॉलेज स्तर पर होंगी मिड टर्म परीक्षाएं
बैठक में निर्णय लिया गया कि सत्र 2022-23 में पीजी पाठ्यक्रमों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होगी। परास्नातक के पाठ्यक्रमों में प्रत्येक सत्र में दो मिड टर्म परीक्षाएं होंगी जो कॉलेज स्तर पर कराई जाएगी। बैठक में परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार सिंह, प्रो. संजय मिश्र, डाॅ. सुधीर कुमार, प्राचार्य महाराजा हरिशचंद्र पीजी कॉलेज मुरादाबाद, डाॅ. बीवी सिंह, प्राचार्य जगदीश शरण हिंदू पीजी कॉलेज अमरोहा, प्रो. एस के पांडेय, प्रो. विनय ऋषिवाल, डाॅ. कौशल कुमार, डाॅ. यतेंद्र कुमार, डाॅ. गौरव राव, डाॅ.अर्चना सिंह एसबीडी कॉलेज धामपुर, प्रशासनिक अधिकारी दीप जोशी तथा देवेंद्र सिंह उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: प्रेम जाल में फंसाकर छात्रा से की शादी, दहेज न मिला तो दूसरी महिला के साथ फरार

संबंधित समाचार