लखनऊ : अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के नये रजिस्ट्रार होंगे आईपीएस मोहम्मद इमरान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ, अमृत विचार । उत्तर प्रदेश कैडर के 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी मोहम्मद इमरान को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया। मोहम्मद इमरान अभी झांसी में एसपी (जीआरपी) रेलवे के पद पर तैनात हैं। बताया जा रहा है कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में नियुक्त होने वाले आईपीएस अधिकारी मोहम्मद इमरान चौथे अधिकारी …

लखनऊ, अमृत विचार । उत्तर प्रदेश कैडर के 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी मोहम्मद इमरान को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया। मोहम्मद इमरान अभी झांसी में एसपी (जीआरपी) रेलवे के पद पर तैनात हैं। बताया जा रहा है कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में नियुक्त होने वाले आईपीएस अधिकारी मोहम्मद इमरान चौथे अधिकारी होंगे, जो आईपीएस अधिकारी होकर यहां रजिस्ट्रार के रूप में तैनात होंगे।

इससे पहले अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रार के पद पर आईपीएस अब्दुल हमीद की तैनाती रही है। इसके अलावा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में साल 2000 से 2002 तक रजिस्ट्रार आईपीएस सैयद अफजल रहे हैं,उस समय यहां के कुलपति हामिद अंसारी थे। साल 2002 से 2007 तक रजिस्ट्रार आईपीएस नासिर कमाल थे,उस समय यहां के कुलपति आईएएस नसीम अहमद थे। बताया जा रहा है कि अब्दुल हमीद के जाने के बाद प्रो. एजाज मसूद कार्यवाहक रजिस्ट्रार हैं।

यह भी पढ़ें –बाजपुर: राजस्थान में दलित छात्र की हत्या का उत्तराखंड में विरोध, आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई की मांग

संबंधित समाचार