मुरादाबाद: आयोग की अनुमति से होगा मतदान कार्य में लगे अधिकारियों का तबादला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। मतदान कार्यों में लगे अधिकारियों के तबादले 11 सितंबर से 5 जनवरी 23 तक आयोग की अनुमति से ही होंगे। जिला मजिस्ट्रेट जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार यह व्यवस्था की जा रही है। जिसमें 1 जनवरी 23 के आधार पर मतदाता सूचियों का …

मुरादाबाद, अमृत विचार। मतदान कार्यों में लगे अधिकारियों के तबादले 11 सितंबर से 5 जनवरी 23 तक आयोग की अनुमति से ही होंगे। जिला मजिस्ट्रेट जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार यह व्यवस्था की जा रही है।

जिसमें 1 जनवरी 23 के आधार पर मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण किया जाएगा। इसमें प्रमुख भूमिका निभाने वाले अधिकारियों जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अपर जिलाधिकारी), निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (नगर मजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी, अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम) सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (तहसीलदार, नायब तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, चकबंदी अधिकारी, सहायक चकबंदी अधिकारी) तथा बूथ लेविल अधिकारियों को आयोग की अनुमति के बिना स्थांतरित नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : महंगाई के खिलाफ नहीं निकल पाई आम आदमी पार्टी की पदयात्रा, नोकझोंक

संबंधित समाचार