बिजनौर: बाइक सवार फूफा-भतीजे को कार ने मारी टक्कर, मौत
बिजनौर , अमृत विचार। सोमवार देर रात झालू मार्ग पर कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार फूफा व भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया लेकिन हालत गंभीर होने पर बाहर रेफर कर दिया गया। बिजनौर ले जाते वक्त रास्ते में दोनों …
बिजनौर , अमृत विचार। सोमवार देर रात झालू मार्ग पर कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार फूफा व भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया लेकिन हालत गंभीर होने पर बाहर रेफर कर दिया गया। बिजनौर ले जाते वक्त रास्ते में दोनों ने दम तोड़ दिया।
- नहटौर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात हुआ हादसा
- रिश्तेदारी से लौटते वक्त रास्ते में कार ने मारी टक्कर
ग्राम वसावनपुर निवासी महेंद्र(40) ग्राम पाली स्थित अपनी रिश्तेदारी में गए थे। उनके साथ हल्दौर थाना क्षेत्र के ग्राम पैजनिया में रहने वाला भतीजा हर्षित(16) भी था। रात को दोनों बाइक से लौट रहे थे। अभी वह झालू मार्ग पर माडर्न एरा स्कूल के पास पहुंचे थे कि तभी एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में दोनों मय बाइक काफी दूर तक घिसटते हुए चले गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस पहले दोनों को सीएचसी लेकर पहुंची। लेकिन हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने बाहर रेफर कर दिया। इस बीच परिजन भी आ गए। परिजन दोनों को लेकर बिजनौर जा रहे थे कि रास्ते में उनकी मौत हो गई। परिजनों के अनुसार महेंद्र के तीन बच्चे हैं। जबकि हर्षित कक्षा नौ का छात्र था। इस मामले में थाना प्रभारी पंकज तोमर ने बताया कि कार को कब्जे में लेकर अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
ये भी पढ़ें:- बिजनौर: जेवर चोरी करने में महिला समेत दो गिरफ्तार
