बरेली: अब नए प्रारूप में 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थी देंगे बोर्ड परीक्षा

बरेली, अमृत विचार। यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद वर्तमान शैक्षिक सत्र से नए प्रारूप में बोर्ड परीक्षा आयोजित करागा। आगामी वर्ष मार्च में फाइनल परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित होगी। इससे पहले छात्र जनवरी में प्री बोर्ड और सितंबर तक पढ़ाए जाने वाले पाठ्यक्रम के आधार पर अर्द्धवार्षिक परीक्षा में भाग लेंगे। विभागीय सूत्रों के अनुसार …

बरेली, अमृत विचार। यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद वर्तमान शैक्षिक सत्र से नए प्रारूप में बोर्ड परीक्षा आयोजित करागा। आगामी वर्ष मार्च में फाइनल परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित होगी। इससे पहले छात्र जनवरी में प्री बोर्ड और सितंबर तक पढ़ाए जाने वाले पाठ्यक्रम के आधार पर अर्द्धवार्षिक परीक्षा में भाग लेंगे।

विभागीय सूत्रों के अनुसार 10वीं व 12वीं के लिए प्री-बोर्ड परीक्षा 1 से 15 फरवरी तक आयोजित होगी। अर्द्ध वार्षिक और प्री-बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम के आधार पर छात्रों के प्रदर्शन का आकलन होता है। इसके बाद फाइनल बोर्ड परीक्षाओं के लिए तैयारी करने के लिए अतिरिक्त कक्षाएं भी शुरू होती हैं।

सूत्रों के मुताबिक माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से परीक्षा के पाठ्यक्रम का पूरा ब्यौरा सितंबर तक जारी किया जा सकता है। इस साल परीक्षा को पैटर्न भी पहले की अपेक्षा काफी अलग होगा। बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्रों को दो भागों में बांटा जाएगा। पहला बहुविकल्पीय व दूसरा सब्जेक्टिव प्रश्नपत्र होगा।

यूपी बोर्ड 2023 में शामिल होंगे इतने छात्र
अगले साल होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा में 10 वीं व 12वीं के 93297 छात्र शामिल होंगे। यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों के शैक्षिक विवरण की सूचना वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। अभी तक 10 वीं में 51396 और 12 वीं में 41901 छात्रों ने आवेदन किए हैं।

डीआईओएस सोमारू प्रधान का कहना है कि इस बार बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में कुछ बदलाव किए गए हैं। हालांकि, इस संबंध में अभी तक नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। मार्च 2023 में बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन होना है। इस दिशा में छात्रों की विशेष तैयारी कराने के लिए सभी प्रधानाचार्यों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: शुष्क बागवानी योजना से बढ़ेगी किसानों की आय, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन