प्रयागराज: पुल पर कार खड़ी कर वृद्ध ने लगाई गंगा नदी में छलांग, तलाश में जुटी पुलिस
प्रयागराज, अमृत विचार। कार खड़ी करने के बाद एक वृद्ध ने उफनाई गंगा में छलांग लगा दी। देखते ही देखते वह पानी में लापता हो गया। पुल पर से गुजरते हुए जिसने भी यह दृश्य देखा वह सन्न रह गया। लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसके …
प्रयागराज, अमृत विचार। कार खड़ी करने के बाद एक वृद्ध ने उफनाई गंगा में छलांग लगा दी। देखते ही देखते वह पानी में लापता हो गया। पुल पर से गुजरते हुए जिसने भी यह दृश्य देखा वह सन्न रह गया। लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसके कार की तलाशी ली, जिसमें कई कागजात मिले हैं।
शुक्रवार को देर रात्रि एक कार शास्त्री पुल पर बीचो बीच खड़ी हो गई। उसमें से निकले एक व्यक्ति ने गाड़ी की चाभी पुल पर रखने के बाद उफनाई गंगा में छलांग लगा दी। यह दृश्य देखकर पुल पर से गुजरने वाले सन्न रह गए।
देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी के अंदर से पर्स, मोबाइल और कुछ कागजात मिले। जिसके आधार पर व्यक्ति की पहचान मदन लाल राय नामक युवक के रूप में की गई। उस पर पता राजरूपपुर प्रयागराज अंकित था। गंगा में खोजबीन के लिए भी प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें –अयान मुखर्जी ने ‘ब्रह्मास्त्र’ का प्री-रिलीज प्रोमो किया शेयर, फिल्म रिलीज में छ: दिन बाकी
