बरेली: शहर का सबसे बड़ा जिला अस्पताल ही है बीमार, अव्यवस्थाओं की भरमार
बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली शहर के सबसे बड़े महाराणा प्रताप जिला अस्पताल को ही अब इलाज की जरूरत होने लगी है। दोनों गेट पर अतिक्रमण में कई बार एम्बुलेंस तक फंसी देखी गई है। लंबे समय से अस्पताल में सीवर लाइन की भी समस्या है। जिसकी वजह से इलाज को आ रहे मरीज …
बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली शहर के सबसे बड़े महाराणा प्रताप जिला अस्पताल को ही अब इलाज की जरूरत होने लगी है। दोनों गेट पर अतिक्रमण में कई बार एम्बुलेंस तक फंसी देखी गई है। लंबे समय से अस्पताल में सीवर लाइन की भी समस्या है। जिसकी वजह से इलाज को आ रहे मरीज बीमार हो रहे हैं।

सीवर लाइन चोक होने के कारण मरीजों से लेकर तीमारदारों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। महाराणा प्रताप जिला अस्पताल में इलाज को आए मरीज डॉक्टरों के कमरे के बाहर भीड़ के चलते दिन भर भटकते रहते हैं। उनको ओपीडी के बाहर बने बरामदे में बैठने को बेंच तक मयस्सर नहीं है।

यही हाल पैथोलॉजी का भी है। जहां अपना सैंपल देने को मरीज गर्मी, धूप, बारिश में बाहर ही खड़े होने को मजबूर हैं। बुधवार को बरेली में सूबे के उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक का दौरा है, लेकिन अस्पताल में अव्यवस्थाओं की भरमार है।

ये भी पढ़ें : बरेली: रात में बरेली में रुकेंगे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक
