बरेली: शौक पूरा करने का चढ़ा ऐसा खुमार, आईफोन और बाइक के लिए बन गया लुटेरा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। हम लुटेरे हैं..धुएं की तरह हवा में गायब हो जाते हैं। जिस दिन पुलिस की आग दिख गई। मेरे नियम कोई नहीं तोड़ सकता, मैं भी नहीं। धूम फिल्म के एक डायलॉग ने पांचवीं पास को लुटेरा रेसर बना दिया। अकेले सुनसान महिला को निशाना बनाने वाला यह लुटेरा महंगा मोबाइल, महंगी …

बरेली, अमृत विचार। हम लुटेरे हैं..धुएं की तरह हवा में गायब हो जाते हैं। जिस दिन पुलिस की आग दिख गई। मेरे नियम कोई नहीं तोड़ सकता, मैं भी नहीं। धूम फिल्म के एक डायलॉग ने पांचवीं पास को लुटेरा रेसर बना दिया। अकेले सुनसान महिला को निशाना बनाने वाला यह लुटेरा महंगा मोबाइल, महंगी बाइक और जिम जाने का शौकीन है। पुलिस ने उसके पास से लूट का जेवर बरामद कर उसे जेल भेज दिया।

एसपी सिटी राहुल भाटी ने रविवार को पुलिस लाइन में हुई प्रेसवार्ता में बताया कि बारादरी पुलिस ने चेकिंग के दौरान शनिवार को डोहरा रोड पर युवक को रोककर बाइक के पेपर दिखाने को कहां। इस पर वह संदिग्धों की तरह हरकत करने लगा। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसकी जेब से एक कुंडल, सोने की एक चेन निकली।

पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका नाम आकाश कुमार गौतम है और वह खना गौटिया सीबीगंज का रहने वाला है। वह राह चलती महिलाओं के कुंडल और चेन लूटता था। वह लंबे समय से लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। पुलिस को उसके पास से एप्पल कंपनी का 90 हजार रुपये का एक मोबाइल मिला है और पावर बाइक मिली है, जिसकी कीमत दो लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी पर प्रेमनगर, मीरगंज, मिलक में पहले से लूट के मामले दर्ज हैं। रविवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

जिम जाने का है शौक, होटलों में करता था पार्टियां
आकाश को जिम जाने का शौक है। वह अभिनेता जॉन इब्राहिम की तरह बॉडी बनाना चाहता है और उसी के अंदाज में कपड़े भी पहनता है। पुलिस यह पता लगाने में लगी है जो कुंडल उससे बरामद हुआ है वह किसका है।

अकेले देता था लूट की घटनाओं को अंजाम
आकाश लूट की घटनाओं को ज्यादातर अकेले अंजाम देता था। उसने बताया है कि कभी-कभी उसका एक दोस्त उसके साथ लूटपाट के लिए निकलता था। पुलिस को उसका नाम और पता मिल गया है। जल्द उसकी भी गिरफ्तारी हो सकती है।

पलक झपकते ही हवा से बात करती थी बाइक
लुटेरे आकाश का बाइक पर बड़ा कंट्रोल था। वह बाइक पर स्टंट करने के साथ साथ उसे पलक झपकते ही दौड़ा देता था। उसने बताया कि वह 130 की स्पीड से आसानी से बाइक को दौड़ा लेता है।

यह भी पढ़ें- बरेली: 20 लाख रुपये से तैयार होगा प्राथमिक स्कूल, 50% राशि जारी

संबंधित समाचार