लखनऊ: आईटीएमएस ने पकड़ी लापता कार, चला रहा था क्राइम ब्रांच का अधिकारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार ,लखनऊ। शहर के हजरतगंज चौराहे पर बुधवार दोपहर उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब ट्रैफिक पुलिस ने चोरी की एक कार को इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) की मदद से धरदबोचा। कार में बैठे युवक शांतनु ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर धौंस जमाई। मजबूरन ट्रैफिक के जवानों को बैकफुट पर …

अमृत विचार ,लखनऊ। शहर के हजरतगंज चौराहे पर बुधवार दोपहर उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब ट्रैफिक पुलिस ने चोरी की एक कार को इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) की मदद से धरदबोचा। कार में बैठे युवक शांतनु ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर धौंस जमाई।

मजबूरन ट्रैफिक के जवानों को बैकफुट पर आना पड़ा। ट्रैफिक पुलिस ने विभूतिखंड पुलिस को चोरी की इस बार के बारे में सूचना दी। इसके बाद युवक कार में बैठा और बिना रोक-टोक वहां से चलता बना। हालांकि बाद में पता चला कि कार चोरी की नहीं थी, बल्कि कई दिनों से लापता था।

विभूतिखंड कोतवाली प्रभारी डॉ. आशीष मिश्र ने बताया कि गत दिनों ओएमएक्स हाइट्स निवासी स्मृति पांडेय ने लिखित शिकायत करते हुए बताया था कि उनके पति निशांत पांडेय की अकस्मात मौत हो गई है। पति की दो कारें बलेनो (यूपी32 केएच 3999) व फॉर्च्यूनर (यूपी 32 केवी 0009) को उनके किन्ही परिचितों द्वारा चलाया जा रहा है, जिसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। स्मृति ने अपनी कारें वापस दिलवाने की मांग पुलिस से की थी।

डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर ने बताया कि विभूतिखंड पुलिस की मांग पर दोनों कारों को आईटीएमएस के सर्विलांस पर लगाया गया था। बुधवार दोपहर को आईटीएमएस के माध्यम से बलेनो कार (यूपी 32 केएस 3999) की शहीद पथ पर लोकेशन मिली। लोकेशन ट्रेस करते हुए अंतत: हजरतगंज चौक स्थित झलकारी बाई महिला अस्पताल के ठीक सामने दरोगा देश दीपक व उनकी टीम ने कार को धरदबोचा। इसी बीच संशय की स्थिति बन गई कि कार चोरी की है। हालांकि बाद में सच्चाई का पता चलने पर कार को विभूतिखंड कोतवाली भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें:- संभल: फर्जी ठेकेदार के घर पकड़ी गई बिजली चोरी, अधिकारियों ने कही कार्रवाई की बात

संबंधित समाचार