Mulayam Singh Yadav के निधन पर मायावती जताया शोक, कहा- मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। सपा संस्‍थापक और यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर बसपा सुप्रीमो व सूबे की पूर्व सीएम मायावती ने गहरा शोक जताया है। मायावती ने एक ट्वीट करके मुलायम सिंह के परिवार और शुभचिंतकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्‍यक्‍त कीं। मायावती ने लिखा- ‘समाजवादी पार्टी के व्योवृद्ध नेता व यूपी के …

लखनऊ। सपा संस्‍थापक और यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर बसपा सुप्रीमो व सूबे की पूर्व सीएम मायावती ने गहरा शोक जताया है। मायावती ने एक ट्वीट करके मुलायम सिंह के परिवार और शुभचिंतकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्‍यक्‍त कीं।

मायावती ने लिखा- ‘समाजवादी पार्टी के व्योवृद्ध नेता व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी के आज निधन हो जाने की ख़बर अति-दुःखद। उनके परिवार व सभी शुभचिन्तकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। कुदरत उन सबको इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे।’

सैफई में होगा मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का आज उपचार के दौरान मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। बीते कई दिनों से उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई थी। इस बीच समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव कार्यालय से ट्वीट कर बताया कि, मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार उत्तर प्रदेश में उनके पैतृक गांव सैफई में कल शाम तीन बजे होगा।

यह भी पढ़ें:-स्मृति शेष: जब भूखे रहकर गांव वालों ने मुलायम सिंह यादव के लिए जुटाया था चंदा

संबंधित समाचार