हरदोई: नवजात शिशु का सेढ़ा नाला में मिला तैरता शव
अमृत विचार, हरदोई। स्थानीय कस्बे से निकले सेढ़ा नाले में एक नवजात शिशु का शव गुरुवार को तैरता पाया गया है। जब ग्रामीण खेतों की ओर गए तो उनकी नजर नवजात शिशु पर पड़ी तो घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। स्थानीय …
अमृत विचार, हरदोई। स्थानीय कस्बे से निकले सेढ़ा नाले में एक नवजात शिशु का शव गुरुवार को तैरता पाया गया है। जब ग्रामीण खेतों की ओर गए तो उनकी नजर नवजात शिशु पर पड़ी तो घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
स्थानीय कस्बे के सेढा नाला में एक अज्ञात नवजात शिशु का शव तैरता पाया गया है, ग्रामीणों के अनुसार नवजात शिशु का शव लगभग एक-दो दिन पुराना लग रहा है।
गुरुवार को जब ग्रामीण खेतों की ओर गए तो उन्हें नवजात का नाल लगा हुआ शव तैरता हुआ दिखाई दिया , घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई पुलिस से पहले वहां पर सैकड़ों ग्रामीणों का हुजूम नवजात को देखने के लिए उमड़ पड़ा और तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे है। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें… हरदोई: चारपाई पर खून से लथपथ मिला महिला का शव, पति पर हत्या करने का आरोप
