बाराबंकी: देवा मेले का हुआ शुभारंभ, डीएम की पत्नी ने किया उद्घाटन, निकली शोभायात्रा
बाराबंकी। देवा मेला प्रदर्शनी स्थल पर देवा मेला एवं प्रदर्शनी का भव्य शुभारंभ हुआ। शेख महमूद हसन गेट पर जिला अधिकारी अविनाश कुमार की पत्नी प्रीति सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने शांति के प्रतीक कबूतर छोड़े। इसके बाद गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें देवा मेला कमेटी के सभी सदस्य और …
बाराबंकी। देवा मेला प्रदर्शनी स्थल पर देवा मेला एवं प्रदर्शनी का भव्य शुभारंभ हुआ। शेख महमूद हसन गेट पर जिला अधिकारी अविनाश कुमार की पत्नी प्रीति सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने शांति के प्रतीक कबूतर छोड़े। इसके बाद गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें देवा मेला कमेटी के सभी सदस्य और पदाधिकारी शामिल हुए। मेले के शुभारंभ के साथ ही प्रेक्षागृह में सूफी संगीत की धारा प्रवाह मान हो उठी।
शुभारम्भ के बाद जिलाधिकारी की पत्नी ने मेला क्षेत्र का भ्रमण किया। दुकानदार एसोसिएशन की तरफ से लंबू ने उन्हें बुके देकर सम्मानित किया। इस मेले का शुभारंभ हाजी वारिस अली शाह ने अपने पिता कुर्बान अली शाह की याद में प्रारंभ किया था। कुर्बान अली शाह तत्कालीन हुसैनी सैयद परिवार से संबंध रखते थे और फिल्म के साथ-साथ दया भाव के लिए भी विख्यात थे। वह जमीदार परिवार से थे।

मेला प्रदर्शनी स्थल से कुछ ही कदम की दूरी पर उनकी भी मजार बनी हुई है जहां जिलाधिकारी ने पूरे प्रशासनिक अमले और मेला कमेटी के सदस्यों के साथ चादर अर्पण किया। प्रेक्षागृह में स्थानीय कव्वालों द्वारा कव्वाली के प्रस्तुति की गई। बाद में सीरत उन नबी की भी प्रस्तुति हुई। जिसमें मुस्लिम विद्वानों ने अपने विचार रखे।
इस मौके पर जिला अधिकारी अविनाश कुमार एडीएम राकेश सिंह, एसपी पूर्णेन्दु सिंह, एसडीएम विजय कुमार त्रिवेदी, रमेश चंद्रा, फवाद किदवई, राय स्वरेश्वर बली, राजनाथ शर्मा, शहजादे आलम वारसी, वामिक वारसी, कीर्ति वर्धन सिंह, राजा आनंद सिंह, संदीप सिन्हा, इकबाल मुबशि्शर किदवाई, चौधरी मोहम्मद नसीम, मोहम्मद अहमद शहंशाह, इक्तिदार अहमद सहित काफी लोग मौजूद रहे। हाजी वारिस अली शाह की दरगाह पर मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़ें:-हल्द्वानी: श्रीराम राज्याभिषेक शोभायात्रा से भक्तिमय हुआ माहौल, झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र
