हादसा : केजीएमयू के गांधी वार्ड में बेड पर लगे मॉनिटर में लगी आग
अमृत विचार, लखनऊ । किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय केजीएमयू के मेडिसिन विभाग के तहत आने वाले गांधी वार्ड के आईसीयू में बेड पर लगे मानीटर में आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर प्रशासन ने आग पर काबू पा लिया । वहीं अमृत विचार से बातचीत में केजीएमयू पीआरओ डॉक्टर सुधीर सिंह …
अमृत विचार, लखनऊ । किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय केजीएमयू के मेडिसिन विभाग के तहत आने वाले गांधी वार्ड के आईसीयू में बेड पर लगे मानीटर में आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर प्रशासन ने आग पर काबू पा लिया । वहीं अमृत विचार से बातचीत में केजीएमयू पीआरओ डॉक्टर सुधीर सिंह ने घटना को मामूली बताया है।
जबकि स्टाफ के कर्मचारी ने बताया गांधी वार्ड में आईसीयू में 13 मरीज भर्ती थे। सुबह लगभग 8:50 बजे शार्ट सर्किट के कारण आईसीयू के बेड नंबर दो पर लगे मानिटर में अचानक आग लग गई। आनन-फानन में आईसीयू के सभी मानिटर को तुरंत बंद कर दिया गया। इससे आग बढ़ने नहीं पाई।
साथ ही मरीजों को आईसीयू से हाई डिपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू) में शिफ्ट करने की जद्दोजहद शुरू हो गई। इस दौरान किसी भी मरीज को कोई नुकसान होने की सूचना नहीं मिली है। बता दे इससे पहले भी गांधी वार्ड में आग लगने की घटना हो चुकी है।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ: भीषण अग्निकांड के बाद होटल लेवाना सुइट्स को एलडीए ने किया सील
