शाहजहांपुर: इलाज में देरी पर मेडिकल कॉलेज में हंगामा, डॉक्टर ने लगाए संगीन आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। राजकीय मेडिकल कॉलेज में ट्रामा सेंटर में मरीज के तीमारदारों और डॉक्टर के बीच कहासुनी हो जाने पर विवाद हो गया। इस दौरान ट्रामा सेंटर में हंगामा खड़ा हो गया और अफरा-तफरी मच गई। डॉक्टर ने आरोप लगाया कि मरीज के तीमार दार राजकमल बाजपेयी और अन्य लोगों ने उनका गला पकड़ …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। राजकीय मेडिकल कॉलेज में ट्रामा सेंटर में मरीज के तीमारदारों और डॉक्टर के बीच कहासुनी हो जाने पर विवाद हो गया। इस दौरान ट्रामा सेंटर में हंगामा खड़ा हो गया और अफरा-तफरी मच गई। डॉक्टर ने आरोप लगाया कि मरीज के तीमार दार राजकमल बाजपेयी और अन्य लोगों ने उनका गला पकड़ लिया और बंदूक लोड करके जान से मारने की धमकी दी। सूचना पर सीओ सिटी और प्रभारी निरीक्षक ट्रामा सेंटर पहुंच गए और मामले को शांत कराया। पुलिस ने डाक्टर की तरफ से भाजपा नेता समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: जबरन धान काट लेने से गुस्साए ग्रामीणों का तहसील गेट पर हंगामा, दिया धरना

भाजपा नेता राजकमल बाजपेयी शनिवार की रात 12 बजे एक मरीज को लेकर राजकीय मेडिकल कालेज के ट्रामा सेंटर में ले गए। जहां मरीज को दिखाने को लेकर भाजपा नेता व अन्य लोगों को डियुटी पर तैनात डा करन गुप्ता से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान मरीज के तीमारदारों और डियूटी पर तैनात स्टाफ ने हंगामा शुरू कर दिया। दोनों तरफ से काफी नोकझोंक हो गई। इस दौरान सूचना मिलने पर सीओ सिटी अखंड प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह और सीएमएस व स्टाफ पहुंच गया।

पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया। उधर सदर बाजार के मोहल्ला बहादुरपुरा निवासी डा करन गुप्ता ने चौक कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि शनिवार की रात 12 ट्रामा सेंटर में डियूटी थी। एक अज्ञात मरीज अपने सहयोगी राजकमल बाजपेयी के साथ आया। मरीज ने अपने सीने में दर्द बताया और मरीज को स्ट्रेचर लिटाने के लिए कहा। मरीज और भाजपा नेता राजकमल बाजपेयी ने गालियां देते हुए अभद्र शब्दों का प्रयोग किया। मरीज के लिए स्ट्रेचर का प्रबंध कराया गया। मरीज का वीपी 110-70व एसपी 02-98 पाया गया। उसके तुरंत बाद डाक्टर ने ईसीजी करने वाले कर्मचारी को फोन किया।

डॉ करन दोबारा मरीज को देखने गए, उन्होंने भाजपा नेता व अन्य लोगों को समझाया कि चिल्लाए न मरीज देख रहा हुं। वह अपने कक्ष में बैठकर ईसीजी करने वाले कर्मचारी का इंतजार करने लगे। डा का आरोप है कि भाजपा नेता व उनके सहयोगी कक्ष में आ गए और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे। आरोप है कि मेज पर लात मारते हुए डाक्टर की गर्दन पकड़ कर जान से मारने की धमकी देते हुए बंदूक तान दी। भाजपा नेता व उनके सहयोगी मरीज को लेकर चले गए। थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि डाक्टर की तरफ से भाजपा नेता और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 353, 323, 504,506 आइपीसी में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दूसरे पक्ष की तरफ कोई तहरीर नहीं आई।

बंदूक तानने का आरोप निराधार, जनता के संघर्ष के लिए 10 मुकदमे भी बर्दाश्त
भाजपा नेता राजकमल बाजपेयी ने बताया कि ट्रामा सेंटर में एक मरीज के इलाज में हीला हवाली की जा रही थी। मरीज की मां के फोन पर पहुंचा तो देखा डॉक्टर अपने कक्ष में मोबाइल पर गेम खेल रहे हैं। इससे उन्होंने नाराजगी जताई थी और डॉक्टर से कहासुनी भी हो गई थी, लेकिन बंदूक दिखाने और कालर पकड़ने का आरोप निराधार है। कहा कि मरीज के इलाज और जनता की समस्या के लिए उनका संघर्ष जारी रहेगा और यदि ऐसे 10 मुकदमे भी लिखे जाएं तो बर्दाश्त होंगे।

सीओ सिटी ने बताया कि डाक्टर की तहरीर पर भाजपा नेता राजकमल बाजपेयी और एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई और मामले की विवेचना की जा रही है

ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: अधिवक्ता से कार सवार बदमाशों ने लूट ली नकदी, खरीदारी के लिए जा रहे थे बरेली

 

संबंधित समाचार