शाहजहांपुर: धूमधाम से मना श्री खाटू श्याम प्रभु का जन्मोत्सव कार्यक्रम, भजनों पर जमकर थिरके श्रद्धालु

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। बरेली मोड़ पर स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में श्रद्धा भक्ति श्रीश्याम सेवा ट्रस्ट के सानिध्य में श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव अरदास कीर्तन के रूप में बड़ी धूमधाम और भक्तिभाव से मनाया गया। महोत्सव का शुभारंभ मुख्य ट्रस्टी अशोक अग्रवाल ने ज्योति प्रज्जवल्लित कर किया व कीर्तन के मध्य एसपी एस़ आनंद, …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। बरेली मोड़ पर स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में श्रद्धा भक्ति श्रीश्याम सेवा ट्रस्ट के सानिध्य में श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव अरदास कीर्तन के रूप में बड़ी धूमधाम और भक्तिभाव से मनाया गया। महोत्सव का शुभारंभ मुख्य ट्रस्टी अशोक अग्रवाल ने ज्योति प्रज्जवल्लित कर किया व कीर्तन के मध्य एसपी एस़ आनंद, एसडीएम प्रशासन रामसेवक द्विवेदी सपत्नीक विधि-विधान पूर्वक दीप जलाया। जयपुर से आये मशहूर भजन गायक संजय पारीक के भजनों पर श्रद्धालु जमकर थिरके। उन्होंने भजन गाया तो श्रद्धालु भाव विभोर हो गए-

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: छह माह से भुगतान को भटक रहीं आशाओं ने किया प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सर पे हमेशा तेरा हाथ रहे, बाबा जब तक जियू मेरे साथ रहे बाबा……….
जब देने वाले श्याम प्रभू तो धन और दौलत क्या मांगें
हमारी दौलत है खाटू वाला हमारी शोहरत है खाटू वाला….
सावरे जब तू मेरे साथ है सावरे सिर पर तेरा हाथ है…

इस भजन पर भक्त नाचने पर मजबूर हो गये। पश्चात भजनों की अमृतवर्षा करके सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर मन्दिर कार्यकारणी की घोषणा की गई, जिसमें प्रमोद गुप्ता (अध्यक्ष), मनोज अग्रवाल (सचिव), अंशुल अग्रवाल (कोषाध्यक्ष), महावीर अग्रवाल (प्रचारक), रवि गुप्ता (भोजन व्यवस्था), अतुल गुप्ता आदि 101 सेवादार समिति के सदस्य रहेंगे। मुख्य ट्रष्टी अशोक अग्रवाल ने सभी से मंदिर सहयोग की अपेक्षा की और बरेली मोड़ का नाम श्याम चौक करने का आवाहन किया।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: तैयारी थी अग्निवीर बनने की, पर दौड़ लगाते समय थम गईं सांसे

संबंधित समाचार