रामपुर: चेन्नई ने मुंबई की टीम को दी करारी शिकस्त, 126 रन से हासिल की जीत
रामपुर, अमृत विचार। मिनी आईपीएल सीजन टू में बुधवार को पहला मैच मुंबई और चेन्नई की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 197 रन बनाए जवाब में खेलने उतरी मुंबई की टीम के खिलाड़ी पिच पर ज्यादा देर तक नहीं टिक …
रामपुर, अमृत विचार। मिनी आईपीएल सीजन टू में बुधवार को पहला मैच मुंबई और चेन्नई की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 197 रन बनाए जवाब में खेलने उतरी मुंबई की टीम के खिलाड़ी पिच पर ज्यादा देर तक नहीं टिक सके। पूरी टीम 12 ओवर में महज 71 रन बनाकर ढेर हो गई। चेन्नई की टीम ने 126 रन से मैच जीत लिया। जबकि, दूसरा मैच राजस्थान वरियर ने दिल्ली की टीम को 10 विकेट से शिकस्त दे दी है।
ये भी पढे़ं- रामपुर: ऑफिस में घुसकर एआरटीओ को जान से मारने की धमकी, कागजात फाड़े
शहीदे आजम स्पोर्ट्स स्टेडियम पर बुधवार को खेले गए पहले मैच में चेन्नई टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी किए जाने का निर्णय लिया। चेन्नई की ओर से ओपनिंग में उतरे जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने शानदार 40 रन बनाए जबकि, उनके साथ खेल रहे पार्थ जैन ने 93 रन जोड़े। मुंबई की ओर से शाहनवाज ने दो विकेट लिए जबकि, एक खिलाड़ी रन आउट हो गया। चेन्नई की ओर से पंछी तीन विकेट चटकाए। दूसरा मैच राजस्थान वरियर और दिल्ली की टीमों के बीच खेला गया।
जिसमें पहले खेलते हुए दिल्ली की टीम ने 108 रन बनाए, जवाब में खेलने उतरी राजस्थान वरियर की टीम ने बिना विकेट खोए लक्ष्य छू लिया। टूर्नामेंट के आयोजक मुफीद अहमद ने बताया कि टीमें मुंबई, चेन्नई या अन्य राज्यों से नहीं आई हैं। तमाम खिलाड़ी रामपुर और आसपास के हैं। टूर्नामेंट आईपीएल की तर्ज पर खेला जा रहा है और टीमों के नाम रख दिए गए हैं। अंपायरिंग सतेंद्र शर्मा ने और शमशाद हुसैन ने की। स्कारिंग अरबाज ने और कमेट्री आजम खां ने की। आयोजक मुफीद अहमद और मोहम्मद नवेद ने सभी का आभार जताया इस मौके पर काफी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।
ये भी पढे़ं- रामपुर : घूसखोर सीओ सिटी को योगी ने वापस दरोगा बनाया, रिश्वत लेते वीडियो हुआ था वायरल
