बरेली: प्लास्टिक की बोतलों का कम प्रयोग करें बैंक्वेट हॉल और होटल संचालक- नगर आयुक्त

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। शहर के स्वच्छ बनाने के लिए प्रयासरत नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स ने शहर के सभी बैंक्वेट हाल, होटल, रेस्टोरेंट संचालकों सहित सभी छोटे-बड़े खानपान सेवा देने वाली एजेंसियों से प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग करने का सहयोग मांगा है। सहालग के दौर में अधिकतर लोग पानी की बोतलों का प्रयोग …

बरेली, अमृत विचार। शहर के स्वच्छ बनाने के लिए प्रयासरत नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स ने शहर के सभी बैंक्वेट हाल, होटल, रेस्टोरेंट संचालकों सहित सभी छोटे-बड़े खानपान सेवा देने वाली एजेंसियों से प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग करने का सहयोग मांगा है। सहालग के दौर में अधिकतर लोग पानी की बोतलों का प्रयोग कर रहे हैं। उन्होंने अपील की कि इनका कम से कम उपयोग किया जाए।

यह भी पढ़ें- बरेली: भैया दूज पर मायके जाने से रोका, ससुराल आए भाई को बना लिया बंधक, जानें पूरा मामला

नगर आयुक्त ने कहा है कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर निगम सिंगल यूज प्लास्टिक, पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चला रहा है। पाॅलीथिन के डीलरों और उनके गोदामों पर छापा मारकर उन्हें जब्त किया जा रहा है। नगर आयुक्त ने कहा है कि सहालग में आजकल पानी की बोतलों का प्रयोग बढ़ गया है।

इसका कम से कम प्रयोग हो। इसके लिए बैंक्वेट हाल, होटल, रेस्टाेरेंट और खानपान सेवा प्रदाता कंपनियों को भी आगे आना होगा। उन्होंने अपील की है कि वातावरण के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। कुछ रेस्टोरेंट में ग्लास में पानी देने के बजाए बोतल बंद पानी भी ग्राहकों को दिया जा रहा है। उन्होंने इसे तत्काल रोकने की अपील की है।

यह भी पढ़ें- बरेली: आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रदेश में जिला टॉप 15 में शामिल

संबंधित समाचार