कमिश्नर के दौरे के बाद दिखी सख्ती,आलमबाग में गंदगी पर सेनेटरी इंस्पेक्टर सस्पेंड

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमृत विचार लखनऊ। राजधानी में डेंगू जिस तरह से पैर पसार रहा है, उससे अगर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले दिनों स्थिति भयानक हो सकती है। ऐसे में मंडलायुक्त रोशन जैकब ने रविवार को आलमबाग क्षेत्र का दौरा किया तो अधिकारियों की लापरवाही भी देखने को मिली है। नगर आयुक्त इंद्रजीत …

अमृत विचार लखनऊ। राजधानी में डेंगू जिस तरह से पैर पसार रहा है, उससे अगर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले दिनों स्थिति भयानक हो सकती है। ऐसे में मंडलायुक्त रोशन जैकब ने रविवार को आलमबाग क्षेत्र का दौरा किया तो अधिकारियों की लापरवाही भी देखने को मिली है। नगर आयुक्त इंद्रजीत को यहां गंदगी के ढेर और सिल्ट से बजबजाती नालियां देख नाराजगी जताई। मौके से गायब सफाई इंस्पेक्टर वीरभद्र को तत्काल सस्पेंड कर दिया। इसके बाद मशीन मंगवाकर पांच किलोमीटर तक नाले की सफाई करवाई। कमिश्नर के बाद नगर आयुक्त ने आलमबाग क्षेत्र का निरीक्षण शुरू किया। गीतापल्ली, पवनपुरी, सुजानपुरा तथा ओमनगर में तमाम जगह गंदगी मिली। नगर आयुक्त यहां की स्थिति देख काफी नाराज हुए। लोगों ने नाला दिखाया जो सिल्ट से बजबजा रहा था। नाला जाम होने से नालियां भी भरी हुई थीं। उन्होंने तुरन्त मशीनें मंगवाकर नाले की सफाई शुरू करा दी। नगर आयुक्त चार घंटे क्षेत्र का भ्रमण कर साफ सफाई का जायजा लिया।

ये भी पढ़े-: डेंगू का डंक :  अब कमिश्नर रोशन जैकब ने खुद संभाली कमान

संबंधित समाचार