अयोध्या: सभा में पावर कारपोरेशन प्रबंधन पर बरसे कर्मचारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। ऊर्जा निगमों के शीर्ष प्रबंधन के स्वेच्छाचारी रवैये के विरोध में एवं बिजली कर्मियों की न्यायोचित समस्याओं के समाधान को लेकर बिजली कर्मचारी आगामी 29 नवम्बर से अनिश्चितकालीन कार्यबहिष्कार करेंगे। इसी के क्रम में बिजली कर्मियों ने सोमवार से प्रदेश व्यापी जनजागरण अभियान की शुरूआत की। मुख्य अभियंता कार्यालय पर आयोजित सभा में अयोध्या …

अयोध्या। ऊर्जा निगमों के शीर्ष प्रबंधन के स्वेच्छाचारी रवैये के विरोध में एवं बिजली कर्मियों की न्यायोचित समस्याओं के समाधान को लेकर बिजली कर्मचारी आगामी 29 नवम्बर से अनिश्चितकालीन कार्यबहिष्कार करेंगे। इसी के क्रम में बिजली कर्मियों ने सोमवार से प्रदेश व्यापी जनजागरण अभियान की शुरूआत की। मुख्य अभियंता कार्यालय पर आयोजित सभा में अयोध्या व देवीपाटन मण्डल के कर्मचारियों ने सभा कर पावर कारपोरेशन प्रबंधन पर जमकर भड़ास निकाली।

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उप्र नेताओं ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ऊर्जा निगमों के शीर्ष प्रबन्धन के स्वेच्छाचारी रवैये के कारण ऊर्जा निगमों को हो रही आर्थिक क्षति एवं ऊर्जा निगमों में व्याप्त भय के वातावरण को समाप्त कराने को लेकर बिजली कर्मी आंदोलित हैं। संघर्ष समिति ने बताया कि आगामी 29 नवम्बर से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार होगा।

इसके पहले 11 नवम्बर को लखनऊ में शक्ति भवन मुख्यालय पर सामूहिक सत्याग्रह व विरोध प्रदर्शन करेंगे। 18 नवम्बर को जनपदों व परियोजनाओं पर अपराह्न 3 से सायं 5 बजे तक विरोध सभा होगी। सभा में राजीव सिंह, जीतेन्द्र सिंह गुर्जर, रणवीर सिंह,, अजय द्विवेदी, अंकुर भारद्वाज, सुहेल आबिद, अशफीर्लाल सहित अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: दो बाइक की टक्कर में बुजुर्ग की मौत, दो घायल

संबंधित समाचार