संभल: 'सफाई व्यवस्था में लापरवाही की तो होगी कार्रवाई'

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

कूड़े के ढे़र और जलभराव देखकर भड़के नोडल अधिकारी ने लगाई फटकार, डेंगू से बचने के लिए कीटनाशक का छिड़काव व फागिंग कराने के दिए निर्देश

संभल/चन्दौसी, अमृत विचार। डेंगू के लगातार बढ़ रहे प्रकोप के मद्देनजर प्रशासन गंभीर हो गया है। इसकी रोकथाम के लिए शासन के आदेश पर नोडल अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। इसी के तहत नोडल अधिकारी बनाए गए मुरादाबाद के अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने चन्दौसी का निरीक्षण किया। इस दौरान गंदगी के ढ़ेर व जलभराव मिलने पर उन्होंने अधीनस्थों की फटकार लगाई। नियमित सफाई और हर वार्ड में कीटनाशक का छिड़काव करने के निर्देश दिए। साथ ही चेतावनी दी की अगर डेंगू बीमारी को लेकर सफाई व्यवस्था में लापरवाही की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
 
 शासन ने डेंगू बीमारी के साथ संचारी रोगों की रोक थाम के लिए मुरादाबाद के अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह को संभल जिले का नोडल अधिकारी बनाया गया है। शुक्रवार को नोडल अधिकारी नगर पालिका पहुंचे। जहां पर नोडल अधिकारी ने शहर में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। कुछ जगहों पर पानी भरा व कूड़े के ढेर को देखकर नाराजगी जताई और नगर पालिका कर्मचारियों को फटकार लगाई और कर्मचारियों को चेतावनी देते कहा कि अगर किसी ने सफाई व्यवस्था को लेकर लापरवाही की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कहा कि डेंगू व संचारी रोगों की रोक थाम के लिए सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखे, इसके साथ कहीं पर भी कूड़ा व पानी जमा नहीं होने दे। 

उसके बाद गांधी पार्क स्थित अस्थाई नगर पालिका कार्यालय में ईओ व अन्य कर्मचारियों के साथ बैठक की और उनसे कहा कि डेंगू के साथ संचारी रोगों की रोकथाम के लिए हरसंभव प्रयास करें।  इसलिए  वार्ड में विशेष अभियान चलाकर सफाई के साथ दवा का छिड़काव और फागिंग कराई जाए। किसी भी कीमत पर सड़कों पर कूड़े के ढेर के साथ जलभराव नहीं होने देंख् क्योंकि डेंगू व संचारी रोग इन्हीं कारण बढ़ता है। पेजयल व्यवस्था में सुधार लाने के लिए पाइप लाइनों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। इस दौरान ईओ विजय पाल सिंह, ऋषभ चौहान, प्रियंका चौहान, केके अग्रवाल आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- संभल: दो महिलाओं की हेपेटाइटिस सी से मौत, हंगामा

संबंधित समाचार