लखनऊ: साढ़े तीन घंटे में दो भूकंप के झटकों से कांपी धरती, नेपाल था भूकंप का केंद्र

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार संवाददाता, लखनऊ। राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिले शनिवार देर शाम फिर से भूकंप के दो झटकों से कांप उठे। भूकंप का पहला झटका शाम 4:25 तथा दूसरा  शाम 7:57 बजे महसूस किया गया। हालांकि भूकंप के इन झटकों से अबतक जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। 

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार शनिवार शाम 4:25: 28 सेकेंड पर भूकंप का पहला झटका महसूस किया गया। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 3.4 मैग्नीट्यूड मापी गई। इसका केंद्र उत्तराखंड के पौढ़ी गढ़वाल में जमीन से पांच किलोमीटर अंदर रहा। भूकंप का पहला झटका मुजफ्फर नगर, मेरठ, अमरोहा व मुरादाबाद के कुछ हिस्सों में महसूस किया गया।

वहीं दूसरा झटका रात 7:57: 06 सेकेंड पर आया। इसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 5.4 मैग्नीट्यूड मापी गई। इसका केंद्र नेपाल में भूतल से 10 किमी गहराई में रहा। इसके कारण मुजफ्फर नगर, मेरठ, अमरोहा, बुलंदशहर, बरेली, पीलीभीत, सम्भल, अलीग़ढ़, कासगंज, एटा, मैनपुरी, सुल्तानपुर, लखीमपुर, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, कानपुर, लखनऊ, रायबरेली, बहराइच व आगरा के महसूस किया गया। 

बुधवार को एक के बाद एक चार भूकंप आए 
विदित हो कि इससे पूर्व गत 9 नवंबर को भी भारत-नेपाल बॉर्डर पर उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में एक ही दिन में एक के बाद एक चार भूकंप आये थे। जिनमें रात 1:57 : 24 सेकेंड पर 6.3 मैग्नीट्यूड का भयावह भूकंप आया था।

संबंधित समाचार