मस्क ने ठेके पर काम कर रहे कर्मचारियों को बाहर करना किया शुरू, Twitter में स्थिति खराब होने की आशंका

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

मस्क ने अब ठेके पर काम कर रहे लोगों को बाहर का रास्ता दिखाना शुरू दिया है। बड़ी संख्या में कर्मचारियों को बाहर करने से ट्विटर में स्थिति खराब होने की आशंका है।

सैन फ्रांसिस्को। ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क सोशल मीडिया मंच पर गलत सूचनाओं से मुकाबला करने वाली टीमों में और कटौती कर रहे हैं। गत सप्ताहांत सोशल मीडिया मंच के लिए आउटसोर्सिंग पर काम कर रहे ‘मॉडरेटर’ को पता चला कि अब उनकी नौकरी नहीं रह गई है।

ये भी पढ़ें:-एक और झटके की तैयारी: Twitter के सभी यूजर्स को देना पड़ेगा पैसा! जानिए क्या है Musk Plan?

ट्विटर और अन्य बड़े सोशल मीडिया मंच नफरत फैलाने वाली चीजों पर नियंत्रण और नुकसान पहुंचाने वाली सामग्री के खिलाफ नियमों के प्रवर्तन के लिए काफी हद उन ‘ठेकेदारों’ पर पर निर्भर हैं जिनको उन्होंने आउटसोर्स किया हुआ है। ट्विटर ने अब इस तरह की सामग्री की निगरानी करने वाले लोगों को बाहर का रास्ता दिखाना शुरू कर दिया है। इससे पहले चार नवंबर को ट्विटर द्वारा अपने स्थायी कर्मचारियों को ई-मेल भेजकर उनको बाहर करने की सूचना दी गई थी। अब मस्क ने ठेके पर काम करने वाले कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है।

ट्विटर के साथ पिछले एक साल से अधिक से काम कर रही ठेकेदार मेलिसा इन्गेल उन कुछ लोगों में से हैं जिन्हें शनिवार को बर्खास्त कर दिया गया। मेलिसा ने कहा कि बड़ी संख्या में कर्मचारियों को बाहर करने से ट्विटर में स्थिति खराब होने की आशंका है। 

ये भी पढ़ें:-Musk Warning! अब No If No But, बिना चेतावनी Twitter अकाउंट होगा सस्पेंड

संबंधित समाचार