बरेली: टीबी रोगियों के लिए आशीष चौहान बने निक्षय मित्र, अब तक 15 मरीजों को ले चुके हैं गोद

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

आशीष के पुण्य अमल को देखकर उनके छात्र भी आगे आए, अन्य लोगों को भी कर रहे जागरूक

आशीष को टीबी मरीजों की परेशानी समझ में आई। उन्होंने उसी वक्त निर्णय लिया कि दोस्त की तरह टीबी से जूझ रहे मरीजों की वह

बरेली, अमृत विचारकहते हैं दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जिसे इंसान खुद बनाता है। अगर दोस्त किसी तकलीफ से गुजर रहा हो तो आपके दिल को भी चोट लगती है। ऐसा ही कुछ शहर के राजेंद्र नगर के रहने वाले आशीष के साथ हुआ। दोस्त के इलाज के लिए दवाइयों का तो जुगाड़ हो जाता था, लेकिन उसके लिए पौष्टिक आहर मिलना मुश्किल था। तब आशीष को टीबी मरीजों की परेशानी समझ में आई। उन्होंने उसी वक्त निर्णय लिया कि दोस्त की तरह टीबी से जूझ रहे मरीजों की वह मदद करेंगे। तब से लेकर अब तक वह 15 टीबी मरीजों को गोद ले चुके हैं।

ये भी पढ़ें-बरेली: निकाय चुनाव को लेकर हलचल तेज, SP से लेकर ‍BJP तक टिकट लेने के लिए प्रत्याशियों की लंबी लिस्ट

आर्थिक तंगी से जूझ रहा था दोस्त, बन गए ढाल
आशीष ने बताया कि पिछले वर्ष उनके करीबी मित्र को टीबी हो गई थी। वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था
, इसलिए दवाइयों के साथ लेने वाले पौष्टिक आहार पर उतना ध्यान नहीं दे पाता था। यह बात कहीं ना कहीं आशीष को खलती थी। आशीष एमटेक के बाद प्रोफेसर के पद पर एक इंस्टिट्यूट में पढ़ा रहे थे, लेकिन आत्मसंतुष्टि न मिलने के कारण उन्होंने कोचिंग शुरू की और उससे कुछ पैसे की बचत करके टीबी के मरीजों की मदद का निर्णय लिया। वह डीटीओ डा. केके मिश्रा से मिले तो उन्होंने निक्षय मित्र योजना के बारे में बताया। इसके बाद आशीष आर्थिक रूप से कमजोर टीबी मरीज से मिलते रहे और उनकी हरसंभव मदद करते रहे।

यह है निक्षय मित्र योजना
जिला टीबी रोग अधिकारी डा. केके मिश्रा ने बताया कि निक्षय मित्र योजना के तहत कोई भी स्वयंसेवी संस्था
,औद्योगिक इकाई या संगठन, राजनीतिक दल या कोई भी व्यक्ति टीबी मरीज को गोद ले सकता है, ताकि वह मरीज के लिए हर माह पौष्टिक आहार की व्यवस्था करा सके। निक्षय मित्र बनने वाले व्यक्ति या संस्था को कम से कम छह माह के लिए और अधिक से अधिक तीन साल के लिए किसी ब्लाक, वार्ड या जिले के टीबी रोगियों को गोद लेकर उन्हें पोषण आदि जरूरी मदद उपलब्ध करानी होती है।

ये भी पढ़ें- बरेली: मिनिस्ट्रीयल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न, 20 नवंबर को होगा शपथ ग्रहण समारोह

संबंधित समाचार