अयोध्या : निगरानी समिति की बैठक में सांसद ने कसे स्वास्थ्य विभाग के पेंच 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

 बोले - आशा व संगिनी के रिक्त पदों पर करें शीघ्र नियुक्ति 

अमृत विचार, अयोध्या। सांसद लल्लू सिंह ने रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला विकास एवं निगरानी  समन्वय समिति की बैठक में स्वास्थ्य विभाग के जमकर पेंच कसे। विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए आशा और आशा संगिनी के रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति के निर्देश दिए। उन्होंने डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण के साथ उपचारात्मक कार्रवाई में तेजी लाने को कहा। 

सांसद श्री सिंह ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत गोल्डेन कार्ड विहीन परिवारों को चिह्नित करते हुए गोल्डेन कार्ड बनवाना सुनिश्चित कराया जाए। जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियो का भुगतान ससमय सुनिश्चित कराया जाए। 

कहा कि जनपद स्तरीय चिकित्सालयों एवं ब्लॉक स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर गठित रोगी कल्याण समिति की बैठक नियमित रूप से हो।

इसके अलावा चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टॉफ की समय से उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। वहीं हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का गुणवत्ता पूर्ण निर्माण सुनिश्चित कराया जाए। 

बैठक में महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, रामचन्द्र यादव, डा अमित सिंह, सीडीओ, ब्लाक प्रमुख समेत सीएमओ व अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

 

संबंधित समाचार