अयोध्या: अवध विश्वविद्यालय में प्रो. प्रतिभा गोयल ने कुलपति का कार्यभार ग्रहण किया

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

पहली बार अवध विश्विद्यालय में किसी महिला कुलपति की नियुक्ति की गई

अयोध्या, अमृत विचार। डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की नई कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल ने मंगलवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। पहली बार अवध विश्विद्यालय में किसी महिला कुलपति की नियुक्ति की गई है। प्रो गोयल पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, पटियाला के स्कूल आफ बिजनेस स्टडीज से यहां बतौर कुलपति नियुक्त की गईं हैं।

मंगलवार को कौटिल्य प्रशासनिक भवन में उन्होंने 17 वीं पूर्णकालिक कुलपति के रूप में निवर्तमान कार्यवाहक कुलपति प्रो0 अखिलेश कुमार सिंह से चार्ज लिया। इसके पूर्व निवर्तमान कुलपति प्रो रविशंकर सिंह के इस्तीफा देने के बाद एक जून, 2022 को रज्जू भईया विश्वविद्यालय प्रयागराज के कुलपति प्रो अखिलेश कुमार सिंह को कार्यवाहक कुलपति के रूप में नियुक्त किया गया था। 

नई कुलपति प्रो प्रतिभा ने 1987 में बीए आनर्स की उपाधि पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला से प्राप्त की है। 1989 में गुरूनानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर से एमबीए की उपाधि प्राप्त की है। वही 1993 में पंजाबी विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि हासिल की। प्रो0 गोयल ने 1994 में पंजाबी विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद से शुरूआत की। 2003 से 2009 तक एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर रही। 

वहीं वर्ष 2009 से लेकर अबतक प्रोफेसर के पद पर विद्यमान रही। कुलपति का पदभार ग्रहण करने से पहले उन्होंने परिसर स्थित डाॅ. लोहिया, सरदार वल्लभभाई पटेल, महात्मा गांधी व विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर विश्विद्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष आदि भी मौजूद रहे।

संबंधित समाचार