चित्रकूट : सही मूल्य का लें स्टांप, राजस्व चोरी नहीं की जाए

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

जिलाधिकारी ने विस्तारित क्षेत्र का मुआयना कर दिए निर्देश

अमृत विचार, चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने मंगलवार को नगरपालिका के विस्तारित क्षेत्र का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जमीन की खरीदफरोख्त में कीमत के हिसाब से स्टांप लगाए जाएं। राजस्व की चोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

डीएम ने विस्तारित क्षेत्र अमानपुर,  शिवरामपुर, खोही रोड, पेट्रोल पंप के पीछे,  रानीपुर भट्ट, धुस मैदान, चकबंदी कार्यालय के पास,  चकरेही चौराहा और द्वारिकापुरी का निरीक्षण किया। उन्होंने इस बात पर संतोष जताया कि इन स्थानों पर जमीनों में स्टांप में कमी नहीं पाई गई।

उन्होंने चकबंदी कार्यालय के पास धुस मैदान की सड़क को नपवाया और पेट्रोल पंप के पीछे की जमीन को देखा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जमीन खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि आवाजाही की व्यवस्था ठीक हो, जिससे बाद में दिक्कत न हो।

उन्होंने रजिस्टार/ प्रभारी एआईजी स्टांप राजेश सिंह को निर्देशित किया कि रजिस्ट्रीकरण में क्रेता /विक्रेता दोनों का फोटोग्राफ एक साथ लगवाएं जिससे जमीन के विवाद कम हों। इस अवसर पर तहसीलदार राकेश पाठक,  प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अवधेश मिश्रा,  लेखपाल माताबदल सिंह व अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

संबंधित समाचार