चित्रकूट : जियो टैंगिंग की क्रास चेकिंग को आएगी मानवाधिकार आयोग की टीम

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने विभागीय अधिकारियों को दो दिन के अंदर जियो टैगिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा न हुआ तो संबंधित विभागों के जिम्मेदारों का इस माह का वेतन रोक दिया जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि इसी महीने मानवाधिकार आयोग की टीम क्रास चेकिंग को आएगी।

उन्होंने जिला गंगा समिति एवं जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक में कहा कि दो दिन के अंदर शतप्रतिशत जियो टैगिंग होनी चाहिए।

मानवाधिकार आयोग की टीम जनपद में क्रास चेक करने के लिए आएगी। उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मंदाकिनी नदी के लिए सतना के जिलाधिकारी से संपर्क कर अंतर्राज्यीय फाइल बनाएं।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, टाइगर रिजर्व पार्क उप निदेशक आरके दीक्षित, जिला परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय,  डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

संबंधित समाचार