अमरोहा: मातम में बदली शादी की खुशियां, कार्ड बांटने गए पिता की हादसे में मौत

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

लौटते समय संभल-हसनपुर मार्ग पर सैदनगली के पास वाहने बाइक को रौंदा

अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। पुत्र की शादी के कार्ड बांटने गए मंगलवार देर रात बाइक सवार पिता को वाहन ने रौंद दिया। हादसे में उसकी मौत हो गई। जिससे शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव हरियाना में रामौतार (45) का परिवार रहता है। उनके पुत्र रवि की 27 नवंबर को जिला मुरादाबाद के गांव मनोहरपुर में बरात जानी है। घर में शादी की तैयारियां चल रही हैं। मंगलवार को कार्ड बांटने के लिए रामौतार बाइक से संभल गए थे। लौटते समय संभल-हसनपुर मार्ग पर सैदनगली के पास वाहन ने उनकी बाइक दी।

 जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन मौके पर पुरिजन उसे एक निजी अस्पताल में ले गए। इसके बाद परिजन घायल को लेकर हसनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने रामौतार को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अपने पीछे रिंकू, रवि, पांच बच्चों को रोते बिलखते छोड़ गया है। वहीं, उसकी पत्नी की भी एक साल पूर्व बीमारी के चलते मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें:- भाजपा प्रत्याशी की जीत पर रामपुर में होगा तेजी से विकास : सुरेश खन्ना

संबंधित समाचार