प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या, घर में दफनाई लाश, एक महीने बाद वारदात का खुलासा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

संगरूर। पंजाब के संगरूर में एक महिला ने कथित रूप से अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर घर में ही बनाये एक 25 फुट गहरे गड्ढे में गाड़ दिया और पुलिस में उसके गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज करवा दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र लांबा ने शनिवार को मीडिया को बताया कि 20 नवंबर को जसवीर कौर ने अपने पति अमरीक सिंह के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। 

ये भी पढ़ें- कांस्‍टेबल की बहादुरी को देख हर कोई कर रहा तारीफ, VIDEO देख सभी हुए हैरान

पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी लेकिन जांच अधिकारी निरीक्षक यादविंदर सिंह को 25 नवंबर को एक गुप्त सूचना मिली कि जसवीर कौर ने एक महीना पहले यानी 27 अक्तूबर को अपने प्रेमी सुरजीत सिंह के साथ मिलकर अमरीक सिंह की हत्या की थी और घर में शौचालय के लिए बने गहरे गड्ढे में दफना दिया था।

पुलिस ने अगले दिन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उन्होंने अपराध स्वीकार किया। दोनों ने 27 अक्तूबर की शाम पहले मुर्गे में नींद की दवा मिलाकर खिलाई। फिर गला घोंटकर उसकी हत्या की और लाश दफन कर दी। ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में अमरीक सिंह का शव गड्ढे से निकालने की प्रक्रिया जारी है। 

ये भी पढ़ें- कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, पूर्व विधायक मेवरा भाजपा में शामिल

 

संबंधित समाचार