जौनपुर: घर का रोशनदान को तोड़कर चोरों ने पार किया लाखों का सामान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव में उन्नाव के चिकित्साधिकारी के घर चोरों ने पीछे के रोशनदान को तोड़कर लाखों रुपए का सामान चुरा ले गए। इसकी सूचना मकान मे रह रहे देखभाल कर्ता द्वारा स्थानीय थाने में दे दी गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक उक्त मकान में मुंगरा नगर के निवासी आदित्य कुमार बतौर देखभालकर्ता के रूप में रहते हैं। बीते दिनों उनका स्कूटी से एक्सीडेंट होने के चलते वो अपने घर पर थे। आज सुबह जब आदित्य आकार दरवाजा खोला और देखा तो पीछे का रोशनदान का शीशा टूटा हुआ था। तत्पश्चात वो अन्य कमरों मे गए तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। 

उन्होंने देखा कि आलमारी का ताला तोड़कर दो जोड़ी चांदी का पायल, दो अंगूठी,। महंगे कपड़े के साथ ही दो एलईडी टीवी चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था। आदित्य ने बताया कि ये मकान चिकित्साधिकारी डॉ. डी. नाथ का है। इन दिनों वह उन्नाव में तैनात है। इसकी जानकारी देखभाल करने वाले आदित्य कुमार द्वारा पुलिस को लिखित तहरीर दे दी गई है।

संबंधित समाचार