शाहजहांपुर: साइबर सेल का बहादुरगंज में छापा, हिरासत में दो युवक

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

ऑनलाइन जालसाजी कर ग्रामीणों के खाते से उड़ाए लाखों रुपये

अमृत विचार, तिलहर। साइबर सेल टीम ने नगर के मोहल्ला बहादुरगंज में छापेमारी कर दो युवकों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए लोगों ने ऑनलाइन जालसाजी कर ग्रामीणों के खाते से लाखों की रकम हड़प ली है।  
गांव बंथरा निवासी बागेश सिंह, कृष्णपाल सिंह व अनिल सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि हम लोगों ने भारतीय स्टेट बैंक से शॉपिंग क्रेडिट कार्ड बनवाए थे।

सितंबर 2021 माह में अनिल सिंह के खाते से 26371 रुपये, कृष्णपाल सिंह के खाते से 34000 रुपये और बागेश सिंह के खाते से 44249 रुपये निकलने का मोबाइल पर मैसेज आया तो हम लोगों के होश उड़ गए। जिसकी सूचना तिलहर पुलिस को दी गई, लेकिन कोतवाली पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।

इसके उपरांत हम लोगों ने एसपी को तथा लखनऊ के अधिकारियों से क्रेडिट कार्ड से रुपये निकालने की शिकायत की, तब जाकर शासन ने इस मामले की जांच एसपी के द्वारा साइबर सेल को सौंपी, तो वहीं साइबर सेल इंचार्ज नीरज कुमार सिंह टीम के साथ मंगलवार देर शाम कोतवाली पुलिस को साथ लेकर नगर के मोहल्ला बहादुरगंज से उन्होंने दो युवकों को हिरासत में ले लिया।

चर्चा है कि दो युवकों के पास से भारी संख्या में क्रेडिट कार्ड, फर्जी आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं अन्य दस्तावेज लैपटॉप में बरामद हुए हैं। टीम सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए शाहजहांपुर लेकर चली गई। इस दौरान कोतवाली परिसर में नगर के लोगों का जमावड़ा लगा रहा।

संबंधित समाचार