फिरोजाबाद में शार्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, छह लोगों की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख
आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस सहित दमकल की 18 गाडियां मौके पर पहुंची
फिरोजाबाद , अमृत विचार। यूपी के फिरोजाबाद में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां जसराना क्षेत्र के पदम कस्बे में इन्वर्टर बैटरी में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग के कारण में एक ही परिवार के तीन वयस्कों और तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी। इसको लेकर पूरे इलाके में लोग गमजदा हैं। इस दुर्घटना को लेकर सीएम योगी ने अपना दुख प्रकट किया है और मृतकों को श्रद्धांजलि दी है। साथ ही उन्होंने घायलों को समुचित इलाज दिए जाने के निर्देश भी दिए हैं।
#UPCM @myogiadityanath ने जनपद फिरोजाबाद के जसराना में एक दुकान में आग लगने की दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) November 29, 2022
मुख्यमंत्री जी ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के बाद आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस सहित दमकल की 18 गाडियां मौके पर पहुंचीं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन एक ही परिवार के 6 लोगों को बचाया नहीं जा सका। तीन बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई।
मुख्यमंत्री जी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) November 29, 2022
साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें -बड़ा हादसा: रोडवेज बस में ट्रक ने मारी टक्कर, छह की मौत, डेढ़ दर्जन घायल
