फिरोजाबाद में शार्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, छह लोगों की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस सहित दमकल की 18 गाडियां मौके पर पहुंची

फिरोजाबाद , अमृत विचार। यूपी के फिरोजाबाद में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां जसराना क्षेत्र के पदम कस्बे में इन्वर्टर बैटरी में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग के कारण में एक ही परिवार के तीन वयस्कों और तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी। इसको लेकर पूरे इलाके में लोग गमजदा हैं। इस दुर्घटना को लेकर सीएम योगी ने अपना दुख प्रकट किया है और मृतकों को श्रद्धांजलि दी है। साथ ही उन्होंने घायलों को समुचित इलाज दिए जाने के निर्देश भी दिए हैं। 

पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के बाद आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस सहित दमकल की 18 गाडियां मौके पर पहुंचीं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन एक ही परिवार के 6 लोगों को बचाया नहीं जा सका। तीन बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई। 

ये भी पढ़ें -बड़ा हादसा: रोडवेज बस में ट्रक ने मारी टक्कर, छह की मौत, डेढ़ दर्जन घायल

संबंधित समाचार