बहराइच: जंगल के रिजार्ट का प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश
डीएफ़ओ की पहल पर बने थारू होम स्टे का भी निरीक्षण किया
अमृत विचार, बहराइच। कतरनियाघाट वन्यजीव प्रभाग में पर्यटकों के लिए बने रिजॉर्ट का प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जंगल भ्रमण के लिए आने वाले पर्यटकों को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।
मुख्य प्रधान वन संरक्षक ममता संजीव दुबे ने निशान गाड़ा रेंज अंतर्गत मटेही गांव में स्थित रेशम सिंह फारेस्ट रिज़ॉर्ट का औचक निरीक्षण किया। उनके साथ दुधवा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक व प्रभागीय वनाधिकारी आकाश दीप बधावन मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान दुधवा टाइगर रिजर्व के प्रोग्राम परियोजना अधिकारी शाश्वतराज के साथ थारू बाहुल्य गांव स्थित डीएफ़ओ की पहल पर बने थारू होम स्टे का भी निरीक्षण किया और उनकी कार्यों की सराहना की।
ये भी पढ़ें - फिरोजाबाद में शार्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, छह लोगों की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख
प्रभागीय वनाधिकारी आकाश दीप बधावन ने बताया कि सभी रिजॉर्ट संचालक वन्य जीव अधिनियम का पालन करना होगा। प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने कहा कि जंगल भ्रमण पर आने वाले किसी पर्यटक को कोई दिक्कत न हो, इसका संचालक विशेष ध्यान दें। कतर्नियाघाट पहुंचकर सफारी का भी निरीक्षण किया इस मौके पर आम्बा, जमुनिहा,कारीकोट के रिजॉर्ट संचालक मौजूद रहे।
