अयोध्या: प्रधान ने कहा- बंद कर देंगे मिड डे मील, जानें क्या है मामला

अयोध्या: प्रधान ने कहा- बंद कर देंगे मिड डे मील, जानें क्या है मामला

अमृत विचार, अयोध्या। हैरिंग्टनगंज शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय निमड़ी नवीन में बच्चों के सामने मिड डे मील का संकट खड़ा हो सकता है। ग्राम प्रधान ने प्रधानाध्यापक को चेतावनी दी है यदि दस दिसम्बर तक बकाये कन्वर्जन कास्ट का भुगतान नहीं किया गया तो मध्याह्न भोजन बनवाना बंद कर दिया जायेगा।

इसे लेकर प्रधानाध्यापक आलोक कुमार ने खंड शिक्षा अधिकारी एवं एमडीएम प्रभारी को पत्र भेजा है। प्रधानाध्यापक ने कहा कि कम्पोजिट विद्यालय निमड़ी नवीन में अक्टूबर व नवम्बर की कन्वर्जन कास्ट करीब 27 हजार 921 रुपये बकाया है। ग्राम प्रधान द्वारा सूचना दी गई है कि यदि दस दिसम्बर तक भुगतान नहीं किया गया तो भोजन बनवाना बंद कर दिया जायेगा। 

प्रधानाध्यापक ने शीघ्र भुगतान का अनुरोध किया है अन्यथा कि स्थिति में मध्याह्न भोजन बनवा पाना संभव नहीं होगा। एमडीएम प्रभारी विनय त्रिपाठी ने बताया कि सभी को कन्वर्जन कास्ट भेज दी गई है। यदि संबंधित के यहां धनराशि नहीं पहुंची है तो जानकारी की जायेगी। उन्होंने दावा किया जिले के सभी  विद्यालयों में अक्टूबर तक की कन्वर्जन कास्ट भेजी जा चुकी है।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली: शादी का वादा कर लिपिक ने छह साल तक किया महिला का शारीरिक शोषण, केस दर्ज