अलीगढ़ में स्कूल की दूसरी मंजिल से कूदा छात्र, वजह जान रह जाएंगे हैरान 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अलीगढ़, अमृत विचार। जिले में एक ट्रेन में यात्री की सरिया घुसने से मौत हो गयी। अभी ये वाकया लोगों के जेहन में ताजा है। वहीं एक और घटना ऐसी हुई है जिसे जान कर आपके होश उड़ जाएंगे।  8वीं कक्षा के छात्र ने स्कूल की दूसरी मंजिला से छलांग लगा दी। सिर के बल गिरने से बच्चे की हालत नाजुक है। जानकारी के अनुसार छात्र ने कुछ दिन पहले क्लास में दोस्तों के साथ रील बनाई थी। इसकी जानकारी होने पर टीचर ने उसे सजा देते हुए जमीन पर बैठा दिया।     

स्कूल प्रशासन के अनुसार जिस दिन यह जमीन पर बैठने की सजा मिली उस दिन छात्र का होमवर्क भी पूरा नहीं था, जिसे लेकर वह परेशान था। दोबारा सजा न मिले, इसी डर से क्लास से बाहर निकला और दौड़कर दूसरी मंजिल से कूद गया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। पुलिस ने मामले में टीचर और पांच छात्रों के बयान भी दर्ज किए हैं। 

ये भी पढ़ें -VIDEO : बहराइच में दबंगों ने धमकी देकर ढहाया ग्रामीण का छज्जा

संबंधित समाचार