Kanpur News : मिर्जा इंटरनेशनल पद्मश्री Irshad Mirza का निधन, फॉर्ब्स मैग्जीन में आ चुका नाम
Kanpur News कानपुर में इरशाद मिर्जा के निधन से शुभचिंतकों में शोक की लहर।
Kanpur News कानपुर में चर्म निर्यातक मिर्जा इंटरनेशनल पद्मश्री इरशाद मिर्जा ने लंबी बीमारी के बाद सर्वोदय नगर स्थित निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली है। उनका फॉर्ब्स मैग्जीन में नाम आ चुका है।
कानपुर, अमृत विचार। Kanpur News चर्म निर्यातक मिर्जा इंटरनेशनल पद्मश्री इरशाद मिर्जा 95 का रविवार को सर्वोदय नगर के निजी अस्पताल में निधन हो गया है। सुबह करीब पौने 10 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली है। उनके निधन की सूचना मिलते ही सिविल लाइंस स्थित आवास पर शुभचिंतकों की भीड़ जुट गई है।
इरशाद मिर्जा के निधन से कानपुर और उद्योग जगत में शोक की लहर है। उनकी पकड़ उद्योग जगत के साथ ही समाज सेवियों, राजनीनिक पार्टियों और नेताओं के बीच भी थी। उन्होने कानपुर में सामाज की बेहतरी के लिए भी खूब काम किया है। चर्म उद्योग में काम करने का तरीका भी उन्होने सिखाया है। शाम साढ़े सात बजे तक उनका जनाजा घर से कब्रिस्तान के लिए रवाना होगा।
मिर्जा इंटरनेशनल के फाउंडर इरशाद मिर्जा को पद्मश्री समेत कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका था। उन्होंने उन्होंने मिर्जा इंटरनेशनल कंपनी की शुरुआत 1979 में लेदर बनाने और टैनिंग और फिनिशिंग के लिए काम करती है। इरशाद मिर्जा की कंपनी में बनने वाला लेदर विदेशों में भी एक्सपोर्ट होता है।
इरशाद मिर्जा का नाम फॉर्ब्स मैगजीन की प्रभावशाली उद्योगपतियों की सूची में आ चुका है। इरशाद मिर्ज़ा अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इनकी नेटवर्थ 1.9 मिलियन डॉलर है, जो भारतीय रुपये 14,48,14,390 है। वहीं, मिर्जा इंटरनेशनल का नाम पूरी दुनिया जानने लगी और उसमें बनने वाला लेदर विदेशों में भी एक्सपोर्ट होने लगा है।
इस दौरान भी उन्होने समाज की बेहतरी के लिए अपना योगदान दिया है। उन्होंने चमड़ा कारोबार में शहर को एक अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई थीं।
