हरदोई: बीएलओ को लात-घूसों से पीटा, सरकारी अभिलेख फाड़े, तहरीर पर पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

टड़ियावां थाने के खजुरिया पुरवा में हुआ काफी बवाल 

अमृत विचार हरदोई। टड़ियावां थाना क्षेत्र की पुलिस ने बीएलओ की ड्यूटी कर रही आंगनबाड़ी कार्यकत्री की लात-घूसों से पिटाई और सरकारी अभिलेख फाड़ देने का मामला दर्ज किया है। इस बारे में एसएचओ टड़ियावां नित्यानंद सिंह ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है।


बताया जा रहा है कि टड़ियावां थाने के बाज़ार पुरवा निवासी रविंद्र कुमार की पत्नी रेखा देवी अलीशाबाद में आंगनबाड़ी कार्यकत्री है और गोपामऊ भाग संख्या 253 में बीएलओ का कार्य भी कर रही हैं। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि रेखा देवी 4 दिसंबर को खजुरिया पुरवा में आधार कार्ड लिंक और नए वोटर बना रही थी। उसी बीच ऋषि कांत,अखिलेश और सुशीला से जब रेखा देवी ने आधार कार्ड मांगे तो उन लोगों ने गाली-गलौज शुरू कर दी।

इतना ही नहीं उन्होंने उसे लात-घूसों से भी पीटा। इस दौरान गांव के लोग बीच-बचाव करने पहुंचें,जिसके बाद उन लोगों ने सरकारी काम में बाधा डालते हुए वोटर लिस्ट और सरकारी अभिलेख भी फाड़ दिए साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। इस बारे में एसएचओ नित्यानंद सिंह ने बताया कि दी गई तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- बरेली: दबंगों ने लूटी कार, सादा कागज पर कराए हस्ताक्षर

संबंधित समाचार