बरेली: योगी ने शिक्षा का उजाला फैलाया, बस एक झलक की चाह

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

 बरेली कॉलेज में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे, युवाओं में दिखा अलग जोश

बरेली, अमृत विचार, अंकित चौहान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुधवार को शहर से पहुंचने से पहले ही शहर की रंगत आम दिनों की तरह नहीं थी, सब कुछ बदला-बदला नजर आ रहा था। सड़कों पर भीड़ थी लेकिन पुलिस का पहरा भी था। ज्यों-ज्यों सीएम के बरेली कॉलेज मैदान पर आने का समय करीब आ रहा था, कॉलेज के पश्चिमी गेट पर जन समूह बढ़ता ही जा रहा था। हर वर्ग भगवा रंग में रंगा भाजपा की जय-जयकार कर रहा था।

वहीं युवाओं और बुजुर्गों में भी उत्साह देखते ही बन रहा था। युवा वर्ग योगी के मार्ग दर्शन वाली सरकार में शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने वाली सरकार बोल रहा था वहीं बुजुर्गों ने कहा कि योगी सरकार सकारात्मक मानसिकता वाली सरकार है।

युवा बोले: भाजपा सरकार ने युवा की पहली चाह शिक्षा को बढ़ावा देने का काम किया है। शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में ऐसे बदलाव किए हैं जिससे युवाओं को फायदा मिल रहा है। - हर्ष, तुलाशेरपुर

टीबी पर कई बार सीएम योगी आदित्यनाथ को देखा है। पिछली बार रैली में आए तो जाने का मौका नहीं मिल सका था, अब हमारे कॉलेज में आए हैं तो एक बार तो देखने का मन है। - पृथ्वी, संजय नगर

योगी आदित्यनाथ युवाओं की शान हैं, हमारे घर में सब लोग सीएम योगी को पसंद करते हैं, कल से ही हम दोस्तों ने उन्हें देखना का प्लान बनाया था। इसलिए आए हैं। - धमेंद्र, सिकलापुर

बोले बुजुर्गों : कई सरकारों को बदलते देखा है लेकिन भाजपा हर वर्ग के फायदे की बात करती है इसलिए लगातार सत्ता पर अपना कब्जा बनाए हुए है। - धर्मवीर, करमपुर

 योगी आदित्यनाथ का दोबारा मुख्यमंत्री बनना इस बात का प्रमाण है कि यह सरकार सकारात्मक मानसिकता के साथ कार्य कर रही है। इसलिए हर वर्ग इस सरकार का चुनाव कर रहा है। - प्रभाशंकर, उमरा गांव

 वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान सर्वाधिक इस सरकार ने किया है। आम जन से जुड़ी हर जरूरतों का इस सरकार ने ख्याल रखा है। इसलिए हर वर्ग इस सरकार का उत्साहित होकर समर्थन कर रहा है। - हीरा लाल, उमरा

ये भी पढ़ें - बरेली: मुख्यमंत्री से मिलने के लिए हाथ जोड़ती रहीं महिलाएं, सीबीगंज का दिव्यांग गुलदस्ते को लेकर लौटा

संबंधित समाचार