आज का युवा लक्ष्य से भटका :रघु ठाकुर 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

मनाया गया आजाद समाजसेवा समिति का वार्षिकोत्सव 

अमृत विचार, सुल्तानपुर। समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने कहा कि आज का युवा लक्ष्य से भटक गया है। वह अपने परिवार के इर्द-गिर्द उलझ कर रह गया है। उसने अपनी सामाजिक व राष्ट्रीय जिम्मेदारी को भुला दिया है, जबकि आजादी के दीवाने शहीद अशफाक उल्ला खान, खुदीराम बोस, सरदार भगत सिंह जैसे युवाओं की सोच राष्ट्र के लिए जीने मरने की थी। वह शहर के तिकोनिया पार्क में रविवार को आजाद समाज सेवा समिति के 27वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित कर रहे थे। 

अमर शहीद खुदीराम बोस की स्मृति में आयोजित संस्था के वार्षिकोत्सव को संबोधित करते हुए ठाकुर ने कहा कि आजादी के बाद युवा भारत आज पूरी तरह बदल गया है। युवाओं को देश के प्रति अपनी समझ और भारत की विविधता को आगे बढ़ाने की उपाय करने के लिए अपने निजी उलझन उसे बाहर आना होगा। मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार बृजेश मिश्र ने कहा कि आज का युवा संघर्ष से भाग रहा है। गांव-गांव मोबाइल से जो रिल बन रही है, उसे रोकना होगा। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार कमल नयन पांडेय ने जिले के समाजसेवी संगठनों की एकजुटता को मंच से सराहा। कहा कि माताएं आंगन को दुरूस्त करें। बच्चों को इंसानियत सिखाएं। गांवों के बिखरे हुए समाज की सहेजने की जरूरत है। वरिष्ठ समाजसेवी करतार केशव यादव, पूर्व प्राचार्य प्रो. राधेश्याम सिंह, पूर्व विधायक अनूप संडा, समाजसेवी चिकित्सक डा. सुधाकर सिंह, डा. संदीप शुक्ला समेत अन्य ने भी संबोधित किया। संचालन संस्था के संस्थापक व आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने किया। 

जरूरतमंदों को दिए गए रजाई, सिलाई मशीन व ठेला 
कार्यक्रम के दौरान संस्था की ओर से शहीद खुदीराम बोस की स्मृति में निराश्रित व गरीब परिवार के लोगों को 1000 रजाई, 50 सिलाई मशीन व 15 ठेला वितरित किया गया। मौके पर अध्यक्ष अशोक सिंह, शकील अहमद, अखिलेश प्रताप सिंह डिंपल, सभासद सुधीर तिवारी, सराफत खान, मकसूद अंसादी, सर्वेश कुमार सिंह, सुरेश सोनी, दिल्ली विधायक पवन शर्मा, रूद्र प्रताप सिंह मदन, विजय यादव समेत अन्य रहे।

ये भी पढ़ें -अयोध्या महोत्सव के लिए 700 प्रतिभागियों का हुआ ऑडिशन

संबंधित समाचार