अमरोहा : निर्माणाधीन गोशाला का डीएम ने किया निरीक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

निर्माणाधीन गोशाला का निरीक्षण करते जिलाधिकारी व अन्य अधिकारी।

अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। नगर में बन रही कान्हा गोशाला का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्युत विभाग ने गोशाला से विद्युत लाइन की सेटिंग का कार्य शुरू किया। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी अनुपस्थित मिलने पर डीएम ने नाराजगी जाहिर की और एसडीएम को विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए। 
   
हसनपुर में एक करोड़ 64 लाख रुपये से कान्हा गोशाला का निर्माण हो रहा है। अब सिर्फ कुछ विद्युत लाइन शिफ्ट करने का कार्य शेष रह गया था। कुछ दिन पूर्व जिला अधिकारी द्वारा विद्युत विभाग को निर्देश दिए गए थे। लेकिन निर्देश के बाद भी विद्युत विभाग द्वारा लाइन शिफ्ट नहीं की गई। रविवार को अचानक डीएम बालकृष्ण त्रिपाठी गोशाला का निरीक्षण के लिए पहुंच गए।

 विद्युत विभाग के अधिकारियों को तुरंत विद्युत लाइन शिफ्ट करने के निर्देश दिए। लाइन शिफ्टिंग का कुछ खेत स्वामियों द्वारा विरोध किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी निहाल सिंह अनुपस्थित मिलने पर डीएम ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने उपजिलाधिकारी विजय शंकर को अधिशासी अधिकारी निहाल सिंह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए। विद्युत अधिकारियों के मुताबिक उच्च विद्युत लाइन की शिफ्टिंग का कार्य जल्द पूरा हो जाएगा। 

मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का डीएम ने किया निरीक्षण
हसनपुर। डीएम बालकृष्ण त्रिपाठी ने रविवार को हसनपुर ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ताहरपुर में लगे आरोग्य मेले निरीक्षण किया। मेले में निरीक्षण तक केवल 10 मरीज ही पहुंचने पर जिलाधिकारी भड़क गए। कहा की मेले की जानकारी लोगों को ग्राम प्रधान व सेक्रेटरी द्वारा एक दिन पहले ही करा दी जाए। प्रत्येक रविवार को पूरे स्टाफ के साथ मेला का आयोजन कराया जाए और लोगों को उत्तम स्वास्थ्य चिकित्सा का लाभ दिया जाए।

महिलाओं और बच्चों को लगने वाले टीके भी लगाए जाने चाहिए। इसी के साथ मेले में आवश्यक दवाएं खांसी, जुकाम, बुखार, टीवी, उल्टी, दस्त, हैजा व टाइफाइड जैसी बीमारियों की दवाएं अवश्य उपलब्ध हों। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी विजय शंकर, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डीके सिंह, कैलाश पाठक, दिनेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- अमरोहा: लूट की झूठी सूचना देने पर फंसा शराब सेल्समेन, दो गिरफ्तार

संबंधित समाचार