लखनऊ: क्रीड़ा भारती का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन, विजेताओं को सीएम योगी करेंगे सम्मानित 

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ में 16 दिसंबर से 18 दिसंबर तक क्रीड़ा भारती का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है। आगामी अधिवेशन की जानकारी आज क्रीड़ा भारती ने के डी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी। इस मौके पर क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल सैनी जो कि पूर्व ओलंपियन भी रहे हैं, राष्ट्रीय महामंत्री राज चौधरी, क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष एम०एल०सी० अवनीश कुमार सिंह और अवध प्रान्त के अध्यक्ष गोविन्द पाण्डेय भी मौजूद रहे।

क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय महामंत्री राज चौधरी ने बताया कि यह अधिवेशन पहली बार यूपी में आयोजित किया जा रहा है। अधिवेशन के पहले दिन 16 तारीख को, संघ सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले शामिल होकर अधिवेशन का उद्घाटन करेंगे। दूसरे दिन 17 दिसम्बर को उत्कृष्ठ खिलाड़ी सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा। जिसमें भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा शामिल होंगी।  वहीं तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का समापन 18 दिसम्बर को शाम 3 बजे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे। इसके अलावा आखिरी दिन समापन समारोह में क्रीड़ा भारती द्वारा पूरे देश में आयोजित की गई क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा के विजेताओं को सीएम योगी पुरस्कार भी वितरित करेंगे।

बता दें कि इस अधिवेशन में 500 से भी ज्यादा प्रतिनिधि शामिल होंगे। जिनमें  कई अर्जुन अवार्डी, कॉमन वेल्थ के अवार्डी खिलाड़ी भी शामिल हैं। इसके अलावा इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में बीते तीन सालों में क्रीड़ा भारती के कामों की समीक्षा की जायेगी और साथ ही साथ आगामी तीन सालों की कार्ययोजना पर भी मंथन किया जायेगा। विस्तृत मंथन किया जायेगा। वहीं इस दौरान खेल और चिंतन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - Sardar Patel Death Anniversary: सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, बोले- भारत की एकात्मता और अखंडता के प्रतीक हैं सरदार पटेल

संबंधित समाचार