लखनऊ मंडल को मिली सीनियर संवर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए चल बैजंती ट्राफी, राज्य स्तरीय 50वीं  विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ समापन

Amrit Vichar Network
Published By Ravi Shankar Gupta
On

अमृत विचार लखनऊ। राजधानी में पहली बार आयोजित राज्य स्तरीय जवाहरलाल नेहरू बाल विज्ञान, गणित और पर्यावरण प्रदर्शनी गुरुवार को समाप्त हो गई। पिछले चार दिनों से आयोजित इस प्रदर्शनी में माध्यिमक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड के छात्रों ने बाल वैज्ञानिकों के रूप में बेहतर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शनी के दौरान माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों का भी बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला।

इस मौके पर लखनऊ मंडल को सीनियर संवर्ग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए चल बैजंती ट्राफी मिली तो वहीं जूनियर और अध्यापक संवर्ग में आगरा का बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला। ये प्रदर्शनी राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, नई दिल्ली के निर्देशन में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, लखनऊ और राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान उत्तर प्रदेश , प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गई। रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल सेक्टर- 14 इंदिरा नगर में आयोजित प्रदर्शनी का विषय प्रौद्योगिकी एवं खिलौने था।  

समापन के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन संदीप सिंह ने कहा की की प्रदर्शनी में बच्चों की कल्पनाशक्ति देखकर यह प्रतीत होता है कि हमारे देश का भविष्य बहुत अच्छा है । प्रदर्शनी में कोई भी मॉडल खराब नहीं है बस विजेता के मॉडल में कुछ अलग था जिससे उसे अंक ज्यादा मिले और हम सबको उससे प्रेरणा लेकर आगे की तैयारी करनी चाहिए ।

इस प्रदर्शनी में निदेशक राज्य शैक्षिक, अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद अंजना गोयल , निदेशक राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान अनिल भूषण चतुर्वेदी, संयुक्त शिक्षा निदेशक षष्ठ मंडल लखनऊ सुरेंद्र कुमार तिवारी , उप शिक्षा निदेशक षष्ठ मंडल लखनऊ ओम प्रकाश मिश्र , जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ राकेश कुमार पांडे, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय दिनेश कुमार सिंह राठौर, सह जिला विद्यालय निरीक्षक रीता सिंह , सह जिला विद्यालय निरीक्षक पूनम शाही , मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी, षष्ठ मंडल लखनऊ डॉ दिनेश कुमार, राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान के प्रोफेसर देवेंद्र कुमार और ममता दुबे, निदेशक आरएलबी० मेमोरियल ग्रुप ऑफ स्कूल मोहिंदर सिंह व नरेंद्र सिंह की भी भूमिका अहम रही। वहीं कार्यक्रम का संचालन वंदना तिवारी की ओर से किया गया। 


प्रदर्शनी का ये है परिणाम

- सीनियर संवर्ग में पहले स्थान पर लखनऊ
- सीनियर संवर्ग में दूसरे स्थान पर कानपुर 
- सीनियर संवर्ग में तीसरे स्थान पर मेरठ
-----------------
- अध्यापक संवर्ग में पहले स्थान पर आगरा
-अध्यापक संवर्ग में दूसरे स्थान पर मेरठ
-अध्यापक संवर्ग में तीसरे स्थान पर देवी पाटन मंडल
-----------------
- जूनियर संवर्ग में पहले स्थान पर आगरा
- जूनियर संवर्ग में दूसरे स्थान पर मेरठ
- - जूनियर संवर्ग में तीसरे स्थान पर बरेली 

d981ccb0-4984-437b-ad2c-a1a473608b27
राज्य स्तरीय इस प्रदर्शनी में बच्चों और शिक्षकों का बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला। जिन छात्र-छात्राओं को कोई स्थान प्राप्त नहीं हुआ है वह हताश ना हो क्योंकि हार के आगे ही जीत है , क्योंकि हर अंधकार के बाद उजाला अवश्य होता है ।
(अंजना गोयल निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद)

 

anil-bhoshan-chaturvedi_1638531683
इस प्रदर्शनी से बच्चों में वैज्ञानिक सोच और जिज्ञासा का विकास होगा। आगे भी ऐसी प्रदर्शनी होती रहे इस पर विभाग का फोकस रहेगा। शिक्षकों का इस प्रदर्शनी में बेहद अहम योगदान रहा है। 
(अनिल भूषण चतुर्वेदी निदेशक राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान उत्तर प्रदेश) 

 

Untitled
प्रदर्शनी विकास की सभी संभावनाओं के प्रतीक के रूप में रही और आवश्यकता है कि भविष्य में सिर्फ तकनीक पर ही केंद्र ना रह जाए तकनीक का उपयोग मानवता और पर्यावरण को ध्यान में रखकर ही किया जाना चाहिए । पूरे प्रदेश से पधारे सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के लिए यह प्रदर्शनी एक यादगार रहे ऐसा हमारा प्रयास रहा है । 
(सुरेन्द्र कुमार तिवारी जेडी माध्यमिक लखनऊ मंडल)

 

2
बच्चों ने मॉडलों के माध्यम से बेहद बेहतर प्रदर्शन किया है। बच्चों की नवाचारी सोच को राज्य स्तरीय प्रदर्शनी के माध्यम से एक मंच मिला है। ये काफी सराहनीय है। ऐसी प्रदर्शनी से बच्चों और शिक्षकों दोनो का उत्साह बढ़ता है, अगर हमें श्रेष्ठ वैज्ञानिक चाहिए तो ऐसे आयोजन जरूरी है।  (दिनेश कुमार मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी लखनऊ मंडल )

 

ये भी पढ़े:- बाल वैज्ञानिकों के नवाचारी प्रतिभा देख मंत्री गुलाब देवी हुई हैरान, लखनऊ में शुरू हुई 50वीं राज्य स्तरीय बाल विज्ञान, गणित और पर्यावरण प्रदर्शनी

इस तरह से जारी हुआ परिणाम

7891 copy

7892 copy

7893 copy

 

 

संबंधित समाचार