हरदोई: बिना माता-पिता की बेटी का स्कूल में मनाया गया जन्मदिन

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सहपाठियों ने केक काटकर दीं बधाई

सुरसा/ हरदोई, अमृत विचार। विकासखंड के ग्राम म्योनी स्थित राज्य स्तरीय मॉडल प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा चार की छात्रा राधा के माता -पिता का निधन कुछ वर्ष पूर्व हो चुका है। प्रधानाध्यापक की अगुआई में सहपाठियों ने शिक्षकों के साथ केक काटकर छात्रा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। जन्मदिन पर हुए कार्यक्रम से राधा की आंखों में खुशी के आंशू आ गए। प्रधानाध्यापक लाल बहादुर गौतम ने बताया कि राधा के माता-पिता का आकस्मिक निधन हो गया था। वह अपनी दादी के साथ रहती है। राधा की दादी को कम दिखाई देता है और सुनाई भी कम पड़ता है। 

उन्होंने कहा कि बस यूं कहें कि केवल जीने के लिए संघर्ष कर रही है और विद्यालय परिवार ने राधा बिटिया के चेहरे पर खुशी लाने के लिए धूमधाम से जन्मदिन मनाया। उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों का मनोबल बढ़ता है।

ये भी पढ़ें -सीतापुर में छात्राओं का स्कूल में नमाज पढ़ते Video viral ,डीएम ने दिए जांच के आदेश  

संबंधित समाचार